अयोध्या के पटरंगा रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब डायल-112 कंट्रोल रूम को किसान एक्सप्रेस (13308 फिरोजाबाद–धनबाद) में बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हुईं और ट्रेन को पटरंगा स्टेशन पर तत्काल रोक दिया गया। इसके बाद लगभग दो घंटे तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। खबर मिलते ही एसपी ग्रामीण, रुदौली सर्किल पुलिस, स्थानीय थानों की फोर्स और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच गई। सभी कोचों, प्लेटफॉर्म और स्टेशन परिसर की गहन तलाशी ली गई। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा और ट्रेन के हर कोच की जांच की गई, लेकिन कहीं से कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बम की झूठी सूचना देने वाले युवक को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि युवक देहरादून में पढ़ाई करता है और अंगूरी बाग क्षेत्र का निवासी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने ऐसी फर्जी कॉल क्यों की और उसकी मंशा क्या थी। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी रुदौली आशीष निगम ने बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी। इसके बाद स्थानीय पुलिस, जीआरपी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रेन को रोका और विस्तृत चेकिंग की। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। अचानक ट्रेन रोकने और भारी सुरक्षा तैनाती से यात्रियों में दहशत जरूर फैल गई, लेकिन चेकिंग पूरी होने और कोई विस्फोटक न मिलने पर उन्होंने राहत की सांस ली। जांच समाप्त होने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि युवक ने इतनी गंभीर अफवाह क्यों फैलाई और उसके पीछे कोई मानसिक, मजाकिया या आपराधिक कारण था या नहीं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसी फर्जी सूचनाएं देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/cdZDzYP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply