श्रावस्ती की इकौना पुलिस ने खांवापोखर में 22/23 नवंबर की रात हुई दंपत्ति रोशन खां और उनकी पत्नी वसीला की हत्या का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और क्षेत्राधिकारी भरत पासवान के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया बांस का डंडा भी बरामद किया है। घटना के बाद थाना इकौना में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान यह सामने आया कि मृतक रोशन खां की पहली पत्नी के बेटे नसीब और हसीब, तथा मृतका वसीला के पहले पति का बेटा मुसीब, वकील प्रभाकर उर्फ रिंकू त्रिपाठी के बहकावे में आकर हत्या की साजिश में शामिल हुए थे। पुलिस के अनुसार, मृतक रोशन खां के नाम कस्बा इकौना में तीन मूल्यवान दुकानें सहित काफी संपत्ति थी। वकील प्रभाकर त्रिपाठी ने मृतका वसीला को अपने पक्ष में लेकर कथित तौर पर फर्जी तरीके से इन दुकानों का बैनामा अपने नाम करा लिया था। वसीला ने इस धोखाधड़ी के खिलाफ दीवानी न्यायालय में बैनामा रद्द करने का वाद दायर किया था और प्रभाकर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। प्रभाकर ने इन दुकानों में से एक को 70-80 लाख रुपये में बेच दिया था। जांच से पता चला कि वसीला द्वारा दायर मुकदमों और शिकायतों के कारण प्रभाकर कानूनी कार्रवाई से बचना चाहता था। इसी उद्देश्य से उसने रोशन खां के बेटों नसीब और हसीब, तथा वसीला के बेटे मुसीब को लालच देकर अपनी साजिश में शामिल कर लिया। योजना के तहत, चारों आरोपियों ने 22/23 नवंबर की रात दंपत्ति को सोते समय बांस के डंडे से गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बुधवार को खांवापोखर मोड़ के पास से चारों आरोपियों नसीब, हसीब, मुसीब और प्रभाकर त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ आवश्यक धाराओं में कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
https://ift.tt/w2cD9ir
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply