प्रयागराज में विदेश भेजने के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है । आरोप है कि इजराइल में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रयागराज के युवक ने 12 युवकों से 24 लाख रुपये लिए। लेकिन ना तो उन्हें विदेश ही भेजा गया ना ही उनके पैसे वापस हुए । कुछ दिन पहले आरोपी ने फूलपुर थाने में समझौते के तहत 1 हफ्ते में पैसे वापस करने का समय मांगा था लेकिन अब उसका फ़ोन बंद आ रहा है । उतरावँ थाना क्षेत्र के आरा कला गाँव के रहने वाले सूरज कुमार कुछ साल पहले घर पर रहकर एक फोटो स्टूडियो चलाते थे । फूलपुर थाना क्षेत्र के एत्मादपुर उर्फ मिश्रापुर का रहने वाले मोहम्मद अली से विदेश भेजने वाले एजेंट के रूप में उनकी पहचान हुई थी । करीब 3 साल पहले मो. अली ने सूरज को मलेशिया भेजा था । वहाँ पर सूरज करीब 22 महीने रह कर वापस इंडिया आया था । करीब 6 महीने पहले पीड़ित युवक को मो. अली ने इजराइल में हेल्पर की नौकरी लगवाने का वायदा किया । वीजा और अन्य काग़ज़ात बनवाने के लिए पीड़ित से 2 लाख रुपये लिए ।
आरोपी ने उनसे और लोगों को काम पर भेजने की बात कही और 12 लोगों से करीब 24 लाख रुपये ले लिए । पीड़ितों ने इन रुपयों में से कुछ रुपए कैश में दिए और बाकी आरोपी के बताए गए QR कोड पर डाले । इसके बाद बाद आरोपी ने बाकायदा उनके मोबाइल पर कंपनी के नाम से ऑफर लेटर भेजा और फिर जाने के लिए टिकट और वीज़ा भी भेजा । फ़र्ज़ी टिकट और वीज़ा भेजा पीड़ितों के पास पीड़ित युवकों ने आरोप लगाया कि आरोपी मो. अली ने जो वीजा और फ्लाइट टिकट भेजे थे वो जाली थे ।
जब पीड़ित फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली पहुंचे तो पता चला उनका वीज़ा जाली है | इसके बाद कब उन्होंने आरोपी से फ़ोन पर बात की तो उसने कहा कि आपका टिकट कैंसिल हो गया है । आपका टिकट अब मुंबई से है और वही से फ्लाइट पकड़नी है । लेकिन जब पीड़ित वहाँ पहुंचे तो वहाँ पर उन्हें इस फ़र्ज़ीवाड़े की जानकारी हुई । जिसके बाद आरोपी युवक से जब बात करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। 1 हफ्ते में पैसा वापस करने को बोल हुआ गायब मुंबई से वापस आने के बाद पीड़ित युवक आरोपी के घर पहुंचे और अपने पैसे मांगने लगे । जिसके बाद आरोपी को थाने बुलाया गया और फिर समझौता हुआ कि आरोपी युवक पीड़ितों का पैसा एक हफ्ते में लौटा देगा । लेकिन समय बीत जाने के बाद भी आरोपी युवक ने पैसे नहीं लौटाए । और अब वह घर से कहीं चला गया है । उसका फ़ोन भी स्विच ऑफ हो गया है । जिससे पीड़ितों ने परेशान होकर फूलपुर थाने में तहरीर दी है । आरोपी के घर वालों ने क्या कहा
दैनिक भास्कर की टीम ने आरोपी के घर फूलपुर के मिश्रापुर गांव में जाकर आरोपी के घर वालों से जानकारी ली । पता चला की आरोपी युवक घर से कहीं चला गया है । और घर वालों को भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है । आरोपी की माँ में बताया कि उसके बेटे को फंसाया जा रहा है ।
मामले में फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण गौतम ने बताया कि मामले की जाँच कर अग्रिम कार्यवाही के लिए सक्षम अधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है । चूँकि मामला ठगी का है इसलिए आदेश मिलते की मामले में विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
https://ift.tt/CYKFf5x
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply