हरदोई के बिलग्राम तहसील में अधिवक्ताओं की हड़ताल नौवें दिन भी जारी है, जिससे न्यायिक कार्य पूरी तरह ठप हो गया है। अधिवक्ता वेलफेयर एसोसिएशन और बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक में हड़ताल जारी रखने और आगे की रणनीति पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अधिवक्ताओं का कहना है कि 18-19 नवंबर से शुरू हुई यह हड़ताल अधिकारियों की उदासीनता के कारण अब तक समाप्त नहीं हो पाई है। अधिवक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सियाराम यादव एडवोकेट ने बैठक की अध्यक्षता की। अधिवक्ताओं ने बताया कि 19 नवंबर को उपजिलाधिकारी को तहसील परिसर की अव्यवस्थाओं को लेकर लिखित शिकायत भेजी गई थी। इन मांगों में न्यायालय परिसर में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, साफ-सफाई की कमी, रिकॉर्ड व्यवस्था में सुधार और कोर्ट रूम की स्थिति में सुधार जैसे बिंदु शामिल थे। हालांकि, इन मांगों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। अधिवक्ताओं के अनुसार, अधिकारियों की यह लापरवाही वादकारियों और अधिवक्ताओं दोनों के लिए गंभीर समस्या बन गई है। न्यायिक कार्य पूरी तरह ठप होने के कारण कई महत्वपूर्ण मामले लंबित पड़े हैं। प्रतिदिन दर्जनों वादकारी न्याय से वंचित होकर वापस लौट रहे हैं, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि आगामी 02 दिसंबर तक जिम्मेदार अधिकारी समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम नहीं उठाते हैं, तो हड़ताल जारी रहेगी और आंदोलन को और तेज किया जाएगा। अधिवक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सियाराम यादव ने कहा कि जब तक तहसील परिसर की अव्यवस्थाओं का निस्तारण नहीं हो जाता, अधिवक्ता अपना शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रखेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि वे न्यायिक व्यवस्था में सुधार के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
https://ift.tt/u6cR58Z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply