पीलीभीत में एलएच शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू होने के साथ ही सड़कों पर गन्ने से भरे ओवरलोड और ओवरहाइट ट्रकों का संचालन बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों ने परिवहन विभाग और एआरटीओ वीरेंद्र सिंह पर इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। ये ट्रक न केवल निर्धारित क्षमता से अधिक गन्ने से भरे होते हैं। बल्कि इनकी ऊंचाई भी मानकों से काफी ज्यादा है। सुरक्षा बेल्ट का उपयोग न होने के कारण गन्ना सड़क पर गिरने का खतरा बना रहता है, जिससे पीछे चल रहे वाहनों के लिए दुर्घटना का जोखिम बढ़ जाता है। आरोप है कि परिवहन विभाग की कथित मिलीभगत से गन्ना सेंटरों के ठेकेदार ट्रक मालिकों से मासिक मोटी रकम वसूलते हैं। इसी कारण ओवरलोडिंग का यह अवैध धंधा खुलेआम सड़कों पर चल रहा है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि एआरटीओ वीरेंद्र सिंह और परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते ही ये नियम-विरुद्ध वाहन बिना किसी भय के सड़कों पर दौड़ रहे हैं। हर साल इन ओवरलोड वाहनों के कारण कई सड़क हादसे होते हैं। इसके बावजूद, विभाग की ओर से कोई ठोस और स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। नाममात्र की चेकिंग और कुछ चालान के बाद स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं आता। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सड़कों को सुरक्षित बनाने और अवैध वसूली रोकने के लिए इन ओवरलोड वाहनों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए।
https://ift.tt/T7LM2lB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply