प्रतापगढ़ में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने डॉ. सोने लाल पटेल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। दवा स्टॉक रूम में अव्यवस्था मिलने पर जिलाधिकारी ने फार्मासिस्टों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य और मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने रजिस्ट्रेशन काउंटर, ओपीडी, लैब, सीटी स्कैन, आईसीयू, फिजियोथेरेपी, अल्ट्रासाउंड और ब्लड सेंटर सहित विभिन्न विभागों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनके उपचार और उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं का फीडबैक लिया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज और सेवा प्रदान करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दवाओं के स्टॉक रूम के निरीक्षण के दौरान, 286 में से 260 दवाओं की उपलब्धता बताई गई। हालांकि, डंप दवाओं का रखरखाव सही ढंग से न होने और स्टॉक रूम में दवाएं अव्यवस्थित मिलने पर जिलाधिकारी ने चीफ फार्मासिस्ट कैलाश नाथ और फार्मासिस्ट बृज किशोर श्रीवास्तव को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने संबंधितों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दवाओं के स्टॉक रूम की विभागीय ऑडिट टीम गठित कर जांच कराई जाए और तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। रजिस्ट्रेशन काउंटर और ओपीडी में मरीजों की अधिक भीड़ को देखते हुए, जिलाधिकारी ने भीड़ नियंत्रण के लिए टोकन सिस्टम लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने मरीजों के बैठने और प्रतीक्षा क्षेत्र की व्यवस्था को सुदृढ़ करने को भी कहा ताकि किसी भी मरीज को असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने शासन को भेजे गए सभी पत्रों की प्रतियां उपलब्ध कराने को कहा ताकि शासन स्तर पर प्रभावी पैरवी कर आवश्यक संसाधनों की स्वीकृति दिलाई जा सके।
https://ift.tt/AUXqTmL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply