बहराइच में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 70वीं वाहिनी ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2025-26 के तहत ग्राम भरथापुर में कृषि उपकरणों का वितरण किया। इस दौरान 50 ग्रामीणों को खेती-किसानी में सहायक उपकरण दिए गए। शिविर का उद्देश्य ग्रामवासियों और किसानों को खेती के लिए सशक्त बनाना था। वितरित किए गए उपकरणों में फावड़ा, तसला, खुरपी और दरांती जैसे उपयोगी कृषि उपकरण शामिल थे। उपकरण पाकर किसानों ने प्रसन्नता व्यक्त की और इस आयोजन को अत्यंत उपयोगी बताया। यह शिविर द्वितीय कमान अधिकारी मुकेश कुमार गौतम के दिशा-निर्देशन और उप कमांडेंट विश्वनाथ मिश्र की उपस्थिति में संपन्न हुआ। श्री गौतम ने ग्रामीणों को आधुनिक कृषि तकनीकों, आत्मनिर्भर खेती और विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में समवाय के अधीनस्थ अधिकारी और बलकर्मी भी उपस्थित थे, जिन्होंने इसके सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने 70वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम सीमावर्ती गांवों के विकास और जनभागीदारी को मजबूत करते हैं। उल्लेखनीय है कि 70वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लखीमपुर खीरी समय-समय पर नागरिक कल्याण से जुड़े कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों के जीवन स्तर को सुधारने और समाज में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। यह कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
https://ift.tt/Z5KsW8g
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply