नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र के श्रृंगारहाट मोहल्ले के टेंट संचालक भोसु यादव (45) पिछले चार दिनों से लापता हैं। परिवार और आसपास के लोगों में चिंता का माहौल है। परिजनों ने बताया कि 24 नवंबर की शाम करीब साढ़े चार बजे वह किसी जरूरी काम से घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद अब तक वापस नहीं लौटे। भोसु यादव की पत्नी मुन्नी देवी ने बताया कि 24 नंवबर को देर रात तक जब वे घर नहीं लौटे तो मोबाइल पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन बंद मिला। अगले दिन उन्होंने थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया, पर कार्रवाई नहीं होने से परिवार और मोहल्लेवासियों ने गुरुवार को सोहसराय थाना पहुंचकर पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की। परिजनों का कहना है कि भोसु यादव की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी विवाद में उनका नाम कभी आया। अब उन्हें किसी अनहोनी या अपहरण की आशंका है। मोबाइल लोकेशन का पता लगा रही पुलिस मामले की जानकारी मिलने पर सोहसराय थाना पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और मोबाइल लोकेशन का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने परिजनों को जल्द जानकारी मिलने का आश्वासन दिया है। मौके पर भोसु यादव के भाई मुक्कु यादव, सोनू यादव, मुकेश कुमार सहित कई मोहल्लावासी मौजूद थे। सभी ने प्रशासन से अपील की कि लापता व्यक्ति का जल्द सुराग लगाया जाए ताकि परिवार को राहत मिल सके।
https://ift.tt/k1qHfsC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply