मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र स्थित कंचनपुर खनन प्लांट में पोकलैंड मशीन की चपेट में आने से मुंशी जय हिन्द यादव की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने शव लेकर भाग रहे वाहन को रोका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। चंदौली के चकिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर का निवासी जय हिन्द यादव छह माह से खदान में मुंशी के रूप में काम करता था। बताया गया कि सुबह ड्यूटी खत्म होने से पहले जय हिन्द खदान में मौजूद पोकलैंड मशीन की रीडिंग लेने गया था। वह अपने काम में लगा था। तभी चालक ने मशीन स्टार्ट कर उसका अगला सिरा घुमा दिया। यह सिरा जय हिन्द के सिर में लगा।जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी खदान मालिक चंदौली निवासी श्याम सिंह को दी गई। जिनके नाम पर खनन पट्टा है। मुंशी की मौत के बाद खदान कर्मी शव को वाहन से ले जाकर हटाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, ग्रामीणों को हादसे की खबर लग चुकी थी। ग्रामीणों ने शव ले जा रहे वाहन को रोक लिया। उसमें सवार लोगों को पकड़ लिया। मौके पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने खदान मैनेजर को बंधक बना लिया। घटना की सूचना मिलते ही चुनार एसडीएम राजेश वर्मा और सीओ मंजरी राव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी। खदान मालिक से परिजनों की बातचीत के बाद मुआवजे पर सहमति बनी। मृतक जय हिन्द की शादी करीब दो साल पहले हुई थी। उसके दो छोटे बच्चे हैं। जिनमें एक लड़का और एक लड़की शामिल हैं। जय हिन्द की पत्नी अपने मासूम बच्चों को लेकर बिलख पड़ी।
https://ift.tt/Jjdyuc3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply