ज्ञानपुर के काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को “विकसित भारत 2047: लक्ष्य, रणनीति एवं आवश्यक सुधार” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अर्थशास्त्र परिषद के तत्वावधान में हुआ, जिसमें स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों स्तरों के विद्यार्थियों ने अपने मौलिक विचारों को लेखनीबद्ध किया। स्नातक वर्ग—अनुराधा प्रथम, सुनैना दूसरी, ऋषिका व खुशबू संयुक्त तीसरे स्थान परमूल्यांकन में स्नातक स्तर पर अनुराधा शुक्ला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। सुनैना जायसवाल द्वितीय रहीं। वहीं ऋषिका पाण्डेय और खुशबू यादव संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। स्नातकोत्तर वर्ग—राजा पहले, श्वेता दूसरी, प्रीति तीसरीपीजी वर्ग में राजा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी। श्वेता तिवारी को द्वितीय और प्रीति यादव को तृतीय स्थान मिला। परिषद संयोजक ने घोषित किए परिणाम, विभागाध्यक्ष ने दी बधाईपरिषद के संयोजक डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने परिणामों की घोषणा की। विभाग प्रभारी डॉ. महेन्द्र त्रिपाठी ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए निबंध लेखन की बारीकियों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि विषय एक ही था, लेकिन मूल्यांकन स्नातक व स्नातकोत्तर दोनों वर्गों में अलग-अलग किया गया। आगामी विभागीय सम्मान समारोह में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में परिषद के निदेशक डॉ. ब्रजेश श्रीवास्तव, डॉ. महेन्द्र यादव, डॉ. राजेश यादव सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
https://ift.tt/Xh0sgKA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply