कानपुर में एक महिला ने पति को वीडियो कॉल करके फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। महिला जीविका चलाने के लिए वेलकम गर्ल का काम करती थी। बुधवार शाम को पति ने शराब खरीदने के लिए महिला से पैसे मांगे, लेकिन महिला ने मना कर दिया। इसके बाद पति ने महिला की पिटाई की। उसके बाद पति शराब लेने के लिए घर से चला गया। इसी दौरान महिला ने पति को वीडियो कॉल की और फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की मौत की खबर मिलते ही उसकी महिला साथी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंची और पति को पकड़कर पिटाई कर दी। इस दौरान लगभग 2 घंटे तक हंगामा चलता रहा। यह मामला रावतपुर थाना क्षेत्र का है। पहले देखिए पोस्टमॉर्टम के बाहर चले हंगामे की 3 तस्वीरें… अब जानिए पूरा मामला…
7 साल पहले दोनों ने की थी लव मैरिज
महिला का नाम मोनिका उर्फ मोना (28 वर्ष) है। 7 साल पहले महिला ने रावतपुर के रामलला मोहल्ला निवासी शुभम दिवाकर से लव मैरिज की थी। शुभम दिवाकर दिहाड़ी पर मजदूरी करता है और शराब का आदी है। दोनों के आयशा और रचित दो बच्चे हैं। पति के शराबी होने की वजह से घर का खर्च संभालना मुश्किल हो गया था, इसलिए महिला ने वेलकम गर्ल का काम करना शुरू किया। वेलकम गर्ल शादी और पार्टियों में मेहमानों का स्वागत करती है। बुधवार शाम करीब 6:30 बजे दिवाकर घर आया और महिला से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे। महिला ने पैसे देने से मना कर दिया, जिस पर दिवाकर गुस्से में आ गया और महिला की पिटाई कर दी। इसके बाद वह पैसे लेकर शराब पीने के लिए चला गया। 16 मिनट बाद महिला ने किया सुसाइड करीब 16 मिनट बाद महिला ने अपने पति को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल की और फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। शुभम भागते हुए घर पहुंचा, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डॉयल-112 ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, जैसे ही महिला के मौत की खबर उनके दोस्तों को मिली तो वें सभी पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर पहुंच गईं। गुस्साई महिलाओं ने युवक को पकड़कर पीट दिया। इस दौरान करीब 2 घंटे तक हंगामा चला। नौकरी ना करने का दबाव डालता था युवक
लक्ष्मीपुरवा के झाड़ूवाली गली निवासी बड़ी बहन पूनम ने बताया- शुभम शराब का आदी था। वह अक्सर मेरी बहन से शराब के लिए पैसे मांगता था। पैसे न देने पर वह उसकी पिटाई करता और नौकरी न करने का दबाव डालता था। बच्चों के भरण-पोषण के लिए मेरी बहन वेलकम गर्ल का काम करने लगी थी। बेटी ने मारपीट की थाने में दी थी तहरीर
मोनिका की मां कैलाशी ने बताया- मंगलवार को भी शुभम ने मेरी बेटी के साथ मारपीट की थी, जिस पर बेटी ने रावतपुर थाने में तहरीर दी थी। इसके बाद वह बच्चों के साथ अपनी बड़ी बहन पूनम के घर लक्ष्मीपुरवा चली आई थी। बुधवार सुबह मोना बच्चों को बहन के पास छोड़कर घर गई थी। इसके बाद पति ने दोबारा मारपीट शुरू कर दी। देर शाम शुभम शराब पीने के लिए घर से चला गया, जिस पर मोना ने बुधवार शाम 6:46 बजे अपने पति को वीडियो कॉल की और फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मेरे पापा शराब पीकर मम्मी को बेल्ट से मारते थे: बच्ची
6 साल की बेटी आयशा ने बताया-मेरे पापा शराब पीकर मम्मी को बेल्ट से मारते थे और घर से बाहर निकाल देते थे। मेरी मम्मा पापा से लड़ाई करती थीं, क्योंकि वह रोज शराब पीकर आते थे। कल मम्मा की पापा से फिर लड़ाई हुई, उसके बाद पापा ने मम्मा को फांसी पर टांग दिया। मेरे सामने पहले भी पापा ने मम्मी को बेलन से मारा था। वहीं, पति शुभम ने कहा-वो (मोना) घर आई। इसके बाद उसने मुझे फोन किया और बताया कि वह फांसी लगाने जा रही है। वह पिछले दो महीनों से अक्सर मायके आती-जाती थी। मैं मना करता था, इसलिए हमारे बीच झगड़ा होता था। रावतपुर थाना प्रभारी मनोज मिश्रा ने बताया-अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। ———— ये भी पढ़ें- मां का आटे का पुतला बनाकर दाह संस्कार करेगा बेटा:गोरखपुर में पिता से मांगी माफी; पहले कहा था- घर में शादी…लाश फ्रीजर में रख दो गोरखपुर में 20 नवंबर को बेटे ने मां का शव लेने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया था, क्योंकि घर में शादी थी। उसने कहा था कि 4 दिन फ्रीजर में लाश रखवा दो। शादी के बाद आकर दाह संस्कार करवा दूंगा। लेकिन, पिता मां का शव अपने गांव जौनपुर ले गए, जहां रिश्तेदारों ने घाट किनारे शव को दफना दिया। इस मामले को लेकर पूरे यूपी में बेटे की काफी बदनामी हुई। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/q4QNm7H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply