DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

भगवान श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर अवश्य बनेगा:श्री कृष्ण जन्मस्थान केस के पक्षकारों ने की महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात,आगामी रणनीति को लेकर किया मंथन

मथुरा दौरे पर आये श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज से श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह मामले में चल रहे केस के पक्षकारों ने मुलाकात की। श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट ने हनुमान टेकरी मंदिर वृंदावन में तो कृष्ण भक्त दिनेश फलाहारी ने उनके आश्रम पर मुलाकात की। अलग अलग हुई इन मुलाकातों में हिंदू पक्षकारों ने महंत नृत्य गोपाल दास महाराज से श्री कृष्ण जन्मस्थान मामले को लेकर चर्चा की और आगामी रणनीति को लेकर मंथन किया। श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट ने हनुमान टेकरी मंदिर वृंदावन में रामानंदी संत श्री राम जन्मभूमि तीर्थ के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान महेंद्र प्रताप सिंह ने आंदोलन के लिए बनायी गयी आगामी रणनीति की जानकारी उन्हें दी। यहां दोनों ने एक घंटे तक चर्चा की। राम जन्मभूमि जैसा खड़ा करना होगा आंदोलन श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अदालत में जो लड़ाई चल रही है उसमें उनकी जीत सुनिश्चित है परंतु श्री कृष्ण जन्म स्थान पर मौजूद ईदगाह को हटाने के लिए राम जन्मभूमि जैसा आंदोलन खड़ा करना पड़ेगा। इसके लिए उन्होंने राम जन्म भूमि आंदोलन के अग्रणी रहे महंत नृत्य गोपाल दास महाराज से मुलाकात की है और उनसे मिलकर श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति के लिए आंदोलन की नई रूपरेखा तैयार की है। गांव गांव में करेंगे लोगों को जागरूक योजना के तहत महेंद्र प्रताप सिंह पूरे देश में गांव-गांव जाकर के लोगों को जागरूक करेंगे और उन्हें श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति आंदोलन से जोड़कर के नई रूपरेखा पर काम करेंगे। महंत नृत्य गोपाल दास ने उन्हें श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति आंदोलन के लिए अपना सर्वस्व देने का आश्वासन दिया है। जिस प्रकार से राम जन्मभूमि आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई थी इस प्रकार से श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के लिए महंत नृत्य गोपाल दास के सानिध्य में रूपरेखा तैयार की जाएगी ताकि आने वाले दिनों में जल्द ही श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति संभव हो सके। चरण पूजन कर लिया आशीर्वाद श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह केस के पक्षकार कृष्ण भक्त दिनेश फलाहारी ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष परम पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज के आश्रम में उनका विधिवत चरण पूजन कर आशीर्वाद लिया तथा श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह केस के विषय में संपूर्ण जानकारी दी ।जगद्गुरु पीपाद्वाराचार्य बलराम बाबा, चतुर्थ संप्रदाय के महंत फूल डोल बिहारी दास महाराज, चेतन दास जी महाराज ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि परम कृष्ण भक्त दिनेश फलाहारी भगवान श्री कृष्ण के कार्य में लगे हुए हैं, भगवान राम के मंदिर के बाद अब संपूर्ण सनातनी हिंदू श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर अतिक्रमण मुक्त दिव्य एवं भव्य मंदिर के सपने को साकार होता देखना चाहते हैं जो अवश्य पूर्ण होगा। प्रमुख मंदिरों में 11 दिन जलाये जायेंगे दीपक दिनेश फलाहारी महाराज ने कहा कि 6 दिसंबर के दिन बाबरी विध्वंस के साथ ही श्री राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ था ,संपूर्ण हिंदू जनमानस 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाता है।इसलिए गुरुवार से 11 दिवसीय शौर्य दिवस के माध्यम से सप्त देवालयों सहित ब्रज के प्रमुख मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर की निर्माण की आशा लिए 11 दिन तक दीप प्रज्ज्वलित करेंगे। यह रहे मौजूद इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री गिर्राज वाल्मीकि, ब्रज धर्माचार्य परिषद के संयोजक पं राजेश पाठक, श्री हरि सुरेश आचार्य , ठाकुर नरेश सिंह, विश्व हिंदू परिषद नेता जयराम शर्मा, हरिदास बाबा, सुखराम सिंह, आदि मौजूद रहे।


https://ift.tt/nVkwOry

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *