उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री और ललितपुर जिले के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर ललितपुर पहुंचे। उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत में एसआईआर (सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) प्रक्रिया पर अपनी बात रखी। राज्यमंत्री अंसारी ने कहा कि एसआईआर की चल रही प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव सुनिश्चित करेगी, जिससे लोकतंत्र का स्तंभ और मजबूत होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रक्रिया से चुनाव में और अधिक पारदर्शिता आएगी। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा एसआईआर का समय तीन महीने बढ़ाने की मांग पर कहा कि सभी कार्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हो रहे हैं और इस संबंध में आधिकारिक जानकारी चुनाव आयोग ही दे सकता है। अपने जनपद दौरे के दौरान, राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने महिला व मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी में डॉक्टरों से प्रतिदिन देखे जाने वाले मरीजों की संख्या पूछी और दवाई वितरण कक्ष में जाकर दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी मरीज को बिना उचित कारण के रेफर किया गया, तो संबंधित चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त, राज्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों की समस्याएं भी सुनीं और अधिकारियों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने तथा खेतों तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ, विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत, जिलाधिकारी सत्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. मयंक शुक्ला और सीएमएस डॉ. गजेंद्र सिंह सहित अन्य चिकित्सक व अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/smn6Xct
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply