एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में तैनात आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों ने चार माह से वेतन न मिलने पर प्रदर्शन किया। दर्जनों महिला और पुरुष कर्मियों ने डाक बंगलिया स्थित मेडिकल कॉलेज के बाहर अपनी नाराजगी जाहिर की और कार्यदाई संस्था से तत्काल वेतन भुगतान की मांग की। स्वास्थ्य कर्मियों ने वेतन न मिलने के कारण हो रही परेशानियों को उजागर किया। उनका कहना था कि पहले भी कार्यदाई संस्था को वेतन संबंधी समस्याओं से अवगत कराया गया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। स्वास्थ्य कर्मी अमित कुमार ने बताया कि 300 से अधिक स्टाफ, जिसमें एमपीडब्ल्यू, कंप्यूटर ऑपरेटर और नर्सिंग स्टाफ शामिल हैं, उन्हें पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला है। इस कारण उन्हें आने-जाने और जीवन यापन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एक महिला नर्सिंग स्टाफ कर्मी ने बताया कि दीपावली पर केवल एक माह का वेतन मिला था, जबकि शेष चार माह का वेतन अभी भी बकाया है। पूछने पर बताया गया कि जिस कंपनी के माध्यम से वे कार्यरत हैं, उसका अनुबंध (रिन्यूवल) नहीं हुआ है, जिसके कारण वेतन रुका हुआ है। विकास कुमार नामक एक अन्य स्वास्थ्य कर्मी ने भी इस बात की पुष्टि की और कहा कि वे सभी इस स्थिति से काफी परेशान हैं। कर्मियों ने जल्द से जल्द अपना बकाया वेतन जारी करने की अपील की है।
https://ift.tt/qS7waiH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply