शिवहर में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक JCB ड्राइवर की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना जज कॉलोनी के पास बालू मंडी के नजदीक हुई, जब ड्राइवर बालू लदे एक ट्रक को निकालने का प्रयास कर रहा था। मृतक की पहचान रंजीत पासवान (35) के रूप में हुई है। बताया गया कि ट्रक निकालने के दौरान जेसीबी का बूम ऊपर उठा और 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। इससे रंजीत पासवान की मौके पर ही मौत हो गई। नगर सभापति मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया घटना की सूचना मिलते ही नगर सभापति राजन नंदन सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बाद में उन्होंने अस्पताल जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। एजेंसी में ड्राइवर के रूप में कार्यरत था मृतक के भांजे धनंजय पासवान ने बताया कि रंजीत पासवान गया जिले के जोसिया गांव का निवासी था। वह एक एजेंसी में ड्राइवर के रूप में कार्यरत था। उसके परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, फंसे हुए ट्रक का बीच का चक्का भी फट गया था, जिससे महुअरिया जाने वाली सड़क और जज कॉलोनी मार्ग पूरी तरह बाधित हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर नगर कोतवाल रणधीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
https://ift.tt/slB3aqx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply