भागलपुर जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल गुरुवार को युवा ऊर्जा, कला और संस्कृति के रंगों से भरा रहा। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त देखरेख में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में जिलेभर से पहुंचे प्रतिभागियों ने अपनी विविध प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रतिभागियों ने समूह लोक नृत्य, समूह लोक गायन, कविता पाठ, कहानी लेखन, नाट्य प्रस्तुति और चित्रकारी जैसी श्रेणियों में अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। मंच पर कलाकारों की परफॉर्मेंस ने ऐसा माहौल बनाया कि पूरा टाउन हॉल तालियों की गूंज से भर उठा। लोक नृत्य की पारंपरिक धुनों पर थिरकते कदमों से लेकर कविता पाठ के भावपूर्ण प्रस्तुतीकरण तक हर प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कला संवेदनशील पहलुओं को उजागर करती है युवा उत्सव के दौरान जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने युवा प्रतिभाओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में छिपी प्रतिभा को आगे लाने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि जिले के युवा हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रशासन उनके लिए हर संभव मंच उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि कला न केवल अभिव्यक्ति का साधन है, बल्कि समाज के संवेदनशील पहलुओं को उजागर करने की ताकत भी रखती है। उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। ऐसे कार्यक्रमों से न केवल युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि उनमें प्रतिस्पर्धा और रचनात्मकता भी विकसित होती है। पूरे कार्यक्रम के दौरान दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई मंच पर प्रस्तुत हो रही कला में डूबा नजर आया। आयोजन के अंत में चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा।
https://ift.tt/m3oh0L8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply