लखीसराय के रामगढ़ चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई। चानन प्रखंड के मलिया गांव निवासी खुशबू कुमारी को प्रसव पीड़ा के चलते देर शाम विजय राय सेवा सदन नामक क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, जिसके बाद डॉक्टर और स्टाफ मौके से फरार हो गए। सिजेरियन ऑपरेशन के बाद बिगड़ती चली गई हालत जानकारी के अनुसार, खुशबू कुमारी को कल देर शाम परिजन इलाज के लिए क्लीनिक लाए थे। क्लीनिक के डॉक्टर ने उसे भर्ती कर तुरंत सिजेरियन ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। ऑपरेशन के बाद खुशबू कुमारी की हालत लगातार बिगड़ती चली गई। क्लीनिक में आवश्यक सुविधाएं भी नहीं थीं परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर और क्लीनिक कर्मी गंभीर होते हालात को ठीक से संभाल नहीं पाए। उन्होंने यह भी दावा किया कि क्लीनिक में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं, जिसके कारण इलाज में लापरवाही हुई और प्रसूता की मौत हो गई। महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने क्लीनिक परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। हंगामा बढ़ता देख क्लीनिक का डॉक्टर और अन्य स्टाफ क्लीनिक बंद कर मौके से फरार हो गए। प्रशासन से दोषी डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई की मांग इस घटना ने एक बार फिर इलाके में निजी क्लीनिकों की कार्यशैली और उनकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई निजी क्लीनिक बिना उचित सुविधाओं और प्रशिक्षित डॉक्टरों के संचालित हो रहे हैं, जिससे मरीजों की जान जोखिम में रहती है। स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं कि अवैध और बिना मान्यता वाले क्लीनिकों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती। परिजनों ने प्रशासन से दोषी डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई और क्लीनिक की जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
https://ift.tt/TvPwQWj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply