राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने बांदा जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने पाकिस्तान की लांडी जेल, कराची में बंद बांदा जिले के चार मछुआरों की रिहाई की मांग की है। सांसद ने जिलाधिकारी से श्रीराम (ग्राम-चकचटगन), रानी (ग्राम-माटा कल्यानपुर), बसीर और अर्जुन (ग्राम-धांसड़) के परिजनों द्वारा दिए गए प्रार्थना-पत्रों पर गौर करने का अनुरोध किया। इन पत्रों में उनके पुत्रों/भाइयों को पाकिस्तान की जेल से छुड़ाने की अपील की गई है। परिजनों के अनुसार, ये मछुआरे गुजरात के ओखा/बेरावल समुद्री क्षेत्र में मछली पकड़ने का काम करते थे। अक्टूबर 2021 में पाकिस्तानी नौसेना ने उन्हें भारतीय सीमा से पकड़ लिया था। तब से वे कराची की लांडी जेल में बंद हैं। ज्ञापन में बताया गया है कि ये मछुआरे गरीब और असहाय हैं, जो परदेश में मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनकी रिहाई अत्यंत आवश्यक है। हाल ही में, परिजनों को पाकिस्तान की जेल में बंद इन चारों लोगों की चिट्ठियां मिली हैं, जिनमें उन्होंने अपनी स्थिति का वर्णन किया है। सांसद निषाद ने जिलाधिकारी से जनहित में इन चारों मछुआरों की रिहाई के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
https://ift.tt/wj78X1s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply