अंबेडकरनगर के अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल गंभीर खतरे का कारण बनते जा रहे हैं। अकबरपुर–टांडा मार्ग के चौड़ीकरण के बावजूद इन पोलों को अब तक स्थानांतरित नहीं किया गया है। चौड़ी हुई सड़क के बिल्कुल किनारे खड़े ये खंभे आए-दिन दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा रहे हैं। ब्लॉक परिसर के पास स्थित बिजली के ये पोल चौड़ीकरण कार्य के बाद भी यथास्थान हैं। पिछले सप्ताह एक कार इसी क्षेत्र में एक खंभे से टकरा गई थी। सौभाग्य रहा कि कार के एयरबैग खुलने से सवार लोग सुरक्षित बच गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि यह मार्ग अत्यधिक व्यस्त रहता है और भीड़भाड़ के कारण जोखिम और बढ़ जाता है। लोगों का आरोप है कि सभी अधिकारी इसी मार्ग से गुजरते हैं, फिर भी खतरनाक स्थिति को देखते हुए विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे स्थानीय जनता में प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ रही है।
https://ift.tt/VTyi1Qs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply