दिल्ली में एक महिला ने उबर राइड के दौरान ड्राइवर पर हाथापाई करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि कंपनी और पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल करने पर भी उनकी कोई मदद नहीं की गई। महिला का नाम भारती चतुर्वेदी है और वह एक NGO फाउंडर और पर्यावरण एक्टिविस्ट है। उनके मुताबिक यह घटना बुधवार दोपहर वसंत विहार से सर्वोदय एन्क्लेव के डॉक्टर के पास जाते समय हुई। भारती के मुताबिक उबर ड्राइवर ने गाड़ी गलत दिशा में मोड़ ली। जब उन्होंने गाड़ी रोकने के लिए कहा तो ड्राइवर ने मना कर दिया और उनका हाथ मरोड़कर उन्हें चोट पहुंचाई। अब पूरी घटना जानें… भारती ने सोशल मीडिया X पर घटना की जानकारी दी चतुर्वेदी ने X पोस्ट में बताया कि उन्होंने 100 नंबर पर कॉल किया पर वहां से कोई जवाब नहीं मिला। फिर उन्होंने उबर सेफ्टी को कॉल किया। पहले तो AI ने कहा कि अगर आप असुरक्षित महसूस करें तो अलग से कॉल करें। उन्होंने ऐसा किया, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। महिला के मुताबिक 4 मिनट बाद उबर से कॉल आया और कहा कि वे चिंतित हैं, लेकिन चूंकि वे वहां मौजूद नहीं थे, इसलिए मदद नहीं कर सकते। दो घंटे बाद फिर कॉल आया और वही बात दोहराई गई। उन्होंने पूछा- जरूरत के समय महिलाएं दिल्ली पुलिस से कैसे संपर्क करें?” पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस और उबर से रिस्पोंस मिला पोस्ट वायरल होने के बाद उबर और पुलिस ने प्रतिक्रिया दी। उबर ने कहा कि ऐसे व्यवहार को मंजूर नहीं किया जाएगा और सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। दक्षिण दिल्ली पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद मामले की जांच की जा रही है। ————– ये खबर भी पढ़ें… बेंगलुरु में रैपिडो राइडर ने युवती से छेड़छाड़ की…VIDEO:पीड़ित बोली- पैर पकड़ने की कोशिश की, रोका तो गंदा इशारा किया कर्नाटक के बेंगलुरु में रहने वाली एक युवती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद के हैरेसमेंट का वीडियो शेयर किया है। युवती का आरोप है कि रैपिडो (ऑनलाइन राइड-हेलिंग सर्विस) के कैप्टन (बाइक राइ़डर) ने उसे राइड के दौरान गलत तरीके से छूने की कोशिश की।पूरी खबर पढें
https://ift.tt/UoFAwqY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply