जमुई में साइबर अपराधियों ने एक कैफे संचालक को फर्जी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का झांसा देकर 28 हजार रुपए ठग लिए। यह घटना बरहट थाना क्षेत्र के पेंघी गांव में हुई। पीड़ित ने मोबाइल स्क्रीन पर राशि देखकर युवक को नकद भुगतान कर दिया था। कैफे संचालक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी दुकान पर एक युवक आया और ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से नकद निकासी कराने की बात कही। युवक ने बताया कि उसे अस्पताल में आपातकालीन स्थिति के लिए पैसे जमा करने हैं। उसने तीन किस्तों में कुल 28,000 रुपए धर्मेंद्र के बैंक खाते में ऑनलाइन जमा किए। संचालक ने युवक को दिया कैश धर्मेंद्र के अनुसार, युवक ने उनके बैंक खाते (खाता संख्या 2047000100089649, IFSC: PUNB0204700) में तीन बार में 28,000 रुपए जमा किए। मोबाइल स्क्रीन पर जमा राशि दिखने के बाद संचालक ने युवक को नगद रकम दे दी। बाद में जब धर्मेंद्र बैंक पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि खाते में दिखाई गई राशि एक फर्जी ट्रांजैक्शन थी और उसका क्लियर होना संभव नहीं था। तब तक ठगी करने वाला युवक नगद लेकर फरार हो चुका था। खाते में वास्तव में एक रुपए का भी भुगतान नहीं हुआ था। युवक की पहचान करने का प्रयास जारी ठगी का एहसास होने पर धर्मेंद्र सिंह ने साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साइबर डीएसपी राजन कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो गया है और पुलिस टीम तकनीकी जांच में जुट गई है। युवक की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। डीएसपी राजन कुमार ने लोगों को सलाह दी है कि वे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के नाम पर तुरंत नकद भुगतान न करें और हर बार बैंक से पुष्टि अवश्य करें। स्थानीय लोगों ने साइबर अपराधियों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया है।
https://ift.tt/AOR2G8m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply