नालंदा जिले में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। करायपरसुराय अंचल कार्यालय में तैनात हलका कर्मचारी संजय कुमार को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जमीन का म्यूटेशन के लिए 4500 रुपए की रिश्वत ले रहा था। शिकायतकर्ता ने सुनाई आपबीती करायपरसुराय प्रखंड निवासी शिकायतकर्ता रमेश कुमार ने बताया कि सांध पंचायत के सलेमपुर गांव स्थित डेढ़ कट्ठा जमीन का म्यूटेशन करवाना था। कुल 80,000 रुपए की जमीन के लिए कर्मचारी संजय कुमार ने 5000 रुपए की डिमांड की थी। बुधवार को पहली किस्त के तौर पर 500 रुपए दिया था। गुरुवार को 4500 रुपए देना था। मैंने निगरानी विभाग की मदद से इस भ्रष्टाचार को उजागर करने का निर्णय लिया। शिकायत के बाद जांच टीम का गठन पीड़ित ने जब पटना स्थित निगरानी विभाग के कार्यालय में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, तो विभाग ने तत्काल मामले की गंभीरता को समझते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। निगरानी दल ने पूरी योजना बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया। डियावां गांव के पुल पर टीम ने घूस के लेन-देन की पूरी व्यवस्था की निगरानी की। जैसे ही हलका कर्मचारी संजय कुमार ने 4500 रुपए अपने हाथ में लिए, टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम आरोपी कर्मचारी को हिरासत में लेकर पटना के लिए रवाना हो गई है। वहां पूछताछ और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
https://ift.tt/ARcF2nf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply