DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोंडा डीएम ने 18 बीएलओ को किया सम्मानित:बोलीं- अच्छे वातावरण में चल रहा काम, समय से पहले 100% SIR पूरा

गोंडा में मतदाता पुनरीक्षण कार्य समय से पहले पूरा करने वाले 18 बीएलओ को सम्मानित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने गोंडा कलेक्ट्रेट में उन्हें उपहार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने बताया कि यह कार्य अच्छे वातावरण में चल रहा है। मेहनौन विधानसभा क्षेत्र से बूथ संख्या 155 पर तैनात बीएलओ व सहायक अध्यापक भोलेनाथ गुप्ता और बूथ संख्या 335 पर तैनात शिक्षामित्र दिनेश कुमार मिश्रा ने अपना 100 प्रतिशत मतदाता पुनरीक्षण कार्य ऑनलाइन फीड करवा दिया था। गौरा विधानसभा से बूथ संख्या 255 पर तैनात बीएलओ व सहायक अध्यापक अनीता, बूथ संख्या 122 पर तैनात बीएलओ व सहायक अध्यापक सौरभ सिंह और बूथ संख्या 99 पर तैनात बीएलओ व सहायक अध्यापक काजी मंजूर अहमद को भी सम्मानित किया गया। कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र से बूथ संख्या 220 पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री व बीएलओ शशि बाला, बूथ संख्या 40 पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरोज कुमारी, बूथ संख्या 128 पर तैनात शिक्षामित्र शिवकुमार यादव, बूथ संख्या 132 पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुभागवती सिंह और बूथ संख्या 326 पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री गुड्डी ने भी अपना शत-प्रतिशत कार्य पूरा किया। गोंडा सदर विधानसभा की बूथ संख्या 240 पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूनम देवी और बूथ संख्या 320 पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री उन्मुतला निशा को भी सम्मान मिला। कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र से बूथ संख्या 8 पर तैनात शिक्षामित्र आराधना, शिक्षामित्र राजेंद्र कुमार, बूथ संख्या 256 पर तैनात सुषमा तिवारी, बूथ संख्या 301 पर तैनात सिद्धांत कुमार मिश्रा और बूथ संख्या 346 पर तैनात सुधा श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया। अब तक 45 प्रतिशत कार्य पूरा तरबगंज विधानसभा में बूथ संख्या 157 पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री रामेश्वरी पांडे भी सम्मानित होने वालों में शामिल थीं। इन लोगों द्वारा घर-घर जाकर एक-एक व्यक्तियों को गणना प्रपत्र वितरण करके सभी से भरवाया गया है। उसे एकत्रित करके उसे ऑनलाइन फीड भी किया गया है। जिससे इनका 100 प्रतिशत कार्य समय से पहले पूरा हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने इन सभी को सम्मानित करते हुए कहा कि उनकी तरह ही बीएलओ ड्यूटी में लगे लोगों को अपना कार्य पूरा करना चाहिए। डीएम ने कहा कि गोंडा में अब तक 45 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है गौरा और कटरा बाजार विधानसभा का प्रदर्शन सबसे अच्छा है। समय से पहले हम जिले का लक्ष्य भी प्राप्त कर लेंगे हमारे जितने भी अधिकारी कर्मचारी लगे हैं सब लोग अच्छे ढंग से कम कर रहे हैं प्रथम चरण के तहत आज इन लोगों को सम्मानित किया गया है।


https://ift.tt/6VCAFj9

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *