पूर्णिया के धमदाहा में गुरुवार सुबह भीषण हादसा हुआ। शादी समारोह से लौट रही ऑटो और ट्रक की सीधी टक्कर में दो लोगों की जान चली गई। जबकि ऑटो पर सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों अररिया के रहने वाले थे। घटना धमदाहा घाट के पास की है। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक हादसा इतना जबरदस्त था कि न सिर्फ ऑटो के परखच्चे उड़ गए बल्कि इसमें मौजूद लोग अंदर ही दब गए। मशीन से रॉड काटकर शव और घायलों को निकाला गया। दर्दनाक हादसे में ड्राइविंग सीट पर बैठे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान अररिया जिला के भरगामा थाना क्षेत्र के रामपुर आदी वार्ड-1 निवासी मो. इसराफिल के बेटे मो. मासूम (28) और मो. शमीम के बेटे मो. चांद (16) शामिल है। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान मो. यूनिस के बेटे मो. मुमताज (25) के रूप में हुई है। ऑटो के परखच्चे उड़ गए प्रत्यक्षदर्शी मो. मुमताज ने बताया कि तीनों युवक अपने गांव से पूर्णिया के धमदाहा स्थित दरगाहा गांव रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने आए थे। फंक्शन के बाद आज सुबह वापस लौट रहे थे। सुबह करीब 6 बजे धमदाहा घाट के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की आवाज सुनकर लोग मौके पर जुटे। इस बीच चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। भीड़ में मौजूद लोगों ने धमदाहा थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने मशीन से काटकर ऑटो के क्षतिग्रस्त हिस्से को निकाला। इसमें ड्राइविंग सीट पर बैठे चालक मो. मासूम की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि दो अन्य घायल को गंभीर हालत में GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया। यहां इलाज के दौरान मो. चांद ने भी दम तोड़ दिया। जांच में जुटी पुलिस इस संबंध में धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक को जब्त कर लिया है। ड्राइवर फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।
https://ift.tt/rA8dZ9k
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply