मेरठ के सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर शादाब जकाती पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है। शादाब जकाती ने अपनी एक वीडियो में बच्ची के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। उसके साथ अश्लील शब्दावली बोली है। इसको लेकर शादाब जकाती की शिकायत की गई है। बता दें कि शादाब जकाती मेरठ के इंचौली के रहने वाले हैं। 10 रुपए का बिस्कुट कितने का है जी..अपने इस डॉयलाग वाली वीडियो से शादाब जकाती रातोंरात सोशल मीडिया सनसनी बन गए। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी हिट हुआ। खुद सिंगर बादशाह और क्रिकेटर रिंकू सिंह ने शादाब जकाती के इस वीडियो को पोस्ट कर उसके साथ कोलेब किया था। इसके बाद तमाम नामचीन हस्तियाें ने शादाब जकाती को अपने मंचों पर बुलाया। उसके साथ कोलेब किया है। लगातार शादाब नेम और फेम की तरफ बढ़ रहे थे। लेकिन उनका यह वीडियो सामने आने के बाद इसे सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। काफी वायरल किया जा रहा है। फैंस और यूजर्स इस वीडियो की अश्लील शब्दावली पर सवाल उठा रहे हैं। मेरठ के राहुल ठाकुर ने शादाब जकाती के इस वीडियो और इसके अश्लील कंटेंट के खिलाफ शिकायत की है। अायोग में भी गई शिकायत मेरठ के वायरल कंटेंट क्रिएटर शादाब जकाती इस समय बड़े विवाद में फँस गए हैं। एक नई शिकायत उनके खिलाफ बाल आयोग, महिला आयोग और यूपी पुलिस को भेजी गई है। पुलिस ने शिकायत स्वीकार कर ली है। साथ ही वीडियो की जांच शुरू हो चुकी है। अगर आरोप साबित हुए तो गंभीर धाराओं में कार्रवाई हो सकती है। वीडियो में कही गंदी बात एक वीडियो में शादाब ने एक नाबालिग बच्ची और दो महिलाओं के साथ ऐसा कंटेंट बनाया, जिसे शिकायतकर्ता ने अश्लील, अनुपयुक्त और बच्ची के इस्तेमाल जैसा बताया। दावा यह भी है कि वीडियो में उन्होंने महिलाओं को लेकर अनुचित टिप्पणी की और बच्ची की सुंदरता का जिक्र करते हुए विवादित बातें कही। यूजर्स कर रहे हैं ट्रोल सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स इसे गंभीर मामला बताते हुए POCSO जैसी धाराएँ लगाने की मांग कर रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि वायरल स्टार्स को कंटेंट बनाते समय जिम्मेदारी दिखानी चाहिए। वहीं कुछ लोग जांच पूरी होने तक निष्कर्ष न निकालने की बात कर रहे हैं।
https://ift.tt/QpJWVio
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply