संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने देश में धर्मनिरपेक्षता और सभी धर्मों के सम्मान पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि एक संवैधानिक लोकतांत्रिक देश में धर्मनिरपेक्षता स्पष्ट रूप से दिखनी चाहिए। सांसद बर्क ने इस बात पर बल दिया कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहित सभी को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने देश और प्रदेश की तरक्की के साथ-साथ जनहित के मुद्दों पर बात करने की आवश्यकता बताई। राम मंदिर के ‘धर्मध्वजा’ कार्यक्रम पर टिप्पणी करते हुए बर्क ने इसे केवल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कार्यक्रम करार दिया। उन्होंने कहा कि यह सरकार का कार्यक्रम नहीं हो सकता, क्योंकि यह देश के नए मुद्दों को नजरअंदाज कर रहा है। उन्होंने देश में सभी के मिलजुलकर रहने और तरक्की करने की बात कही। सांसद ने जोर देकर कहा कि सरकार को किसी एक धर्म को आगे बढ़ाने का काम नहीं करना चाहिए, क्योंकि सभी धर्मों का सम्मान होने पर ही देश में खुशहाली आएगी। बर्क ने आरोप लगाया कि आज लोग महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। इन वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाकर हिंदू-मुसलमान को बांटने का काम किया जा रहा है। उन्होंने ‘पीडीए’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें सभी वर्गों को साथ लेकर चला जा रहा है। मंदिर-मस्जिद के मुद्दे पर सांसद बर्क ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि एक मुसलमान होने के नाते वह मस्जिद में इबादत करना चाहते हैं और हिंदू समाज के लोग पूजा करें। उन्होंने सवाल किया कि इसमें लड़ाई किस बात की है। उन्होंने भाजपा पर लोगों को लड़ाने और वास्तविक मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया। बर्क ने यह भी कहा कि देश का चौथा स्तंभ (मीडिया) भी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंककर जनता को बांटने का काम कर रहा है। उन्होंने अंत में प्रदेश में समाजवादी सरकार बनने की इच्छा व्यक्त की।
https://ift.tt/9QksXdu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply