प्रयागराज गंगानगर जोन के बहरिया थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। करनाईपुर पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर हुई इस घटना ने स्थानीय लोगों और पुलिस-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। 51 सेकंड के इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह दो पक्षों में जमकर कहासुनी के बाद लाठी-डंडों से हमला बोल दिया गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि विवाद बढ़ते ही एक पक्ष के लोग अचानक एक युवक पर टूट पड़े। युवक को बीच सड़क पर घेरकर लाठी-डंडों से पीटा गया, जबकि आसपास मौजूद लोग स्थिति को रोकने के बजाय तमाशबीन बने रहे। कई राहगीर घटना स्थल से गुजरते दिखे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं दिखाई। मारपीट की यह पूरी घटना कुछ ही मिनटों में पेट्रोल पंप के सामने मुख्य सड़क पर हो गई, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर तनाव था। जिसको लेकर यह विवाद अचानक सड़क पर भिड़ंत में बदल गया। घटना के समय पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने भी मारपीट को देखा लेकिन मामले में हस्तक्षेप करने से बचते रहे। वीडियो वायरल होने के बाद बहरिया पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारपीट में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें थाने लाया गया। जिसके बाद दोनों ने आपसी विवाद की बात कबूल कर ली। पुलिस के समझाने पर दोनों पक्षों ने आपसी सुलह समझौता करा कर चेतावनी दी गई कि अगली बार इस तरह की घटना में पाए जाने पर कार्रवाई तय की जाएगी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और दबंगई पर अंकुश लगाने की मांग की है। घटना के बाद से सोशल मीडिया पर यह वीडियो लगातार शेयर हो रहा है।
https://ift.tt/uz6L9TF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply