नालंदा के चिकसौरा थाना क्षेत्र में अवैध हथियार रखने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। डीएसपी हिलसा-2 ऋतुराज ने बताया कि 26 नवंबर को थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी। बेचुविगहा गांव में एक शख्स ने अपने घर में अवैध हथियार छिपा कर रखा है। किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना की पुष्टि और आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष चिकसौरा अपने दल-बल के साथ बेचुविगहा पहुंचे। इनपुट के आधार पर घेराबंदी कर मिथलेश प्रसाद के घर की तलाशी ली गई। इस दौरान एक कमरे से 2 देसी कट्टा और 9 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बरामद सामानों की विधिवत जब्ती सूची बनाकर जब्त किया गया है। आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई चिकसौरा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।भ किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। इस सफल अभियान में थानाध्यक्ष चिकसौरा थाना के गौरव सिंधु के नेतृत्व में राहुल कुमार सिंह, अनूज कुमार, राजकुमार, सीमांचल कुमार, सौरभ सुमन, प्रवीण कुमार, सुरभी कुमारी और रिजर्व चिकसौरा थाना की टीम शामिल थी।
https://ift.tt/IX5CSZY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply