झंगहा थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी 26 वर्षीय चुन्नू मौर्य की सोमवार को हुए सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा 24 तारीख सोमवार शाम 7 बजे नौवाबारी पलिपा गांव के मोड़ पर हुआ था, जहां दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मपुर पहुंचाया था। वहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स गोरखपुर रेफर कर दिया था। चुन्नू मौर्य पुत्र इंद्रजीत मौर्या का इलाज के दौरान निधन हो गया। मृतक चुन्नू मौर्य की पत्नी सुमन मौर्य (22) गर्भवती हैं। उनके दो बच्चे हैं, 9 वर्षीय परिधि और 7 वर्षीय आदित्य। चुन्नू की मां पान मती और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे में घायल हुए झंगहा थाना क्षेत्र के जितेंद्र (36), करन (22) और विनोद (36) की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
https://ift.tt/5XPjveA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply