ग्रेटर नोएडा के डाबरा गांव में एक शहीद की बेटी की शादी में 50 सेना के जवान पहुंचे। मंगलवार शाम को गांव निवासी शहीद सुरेश सिंह भाटी की बेटी की शादी थी। इस दौरान सेना के जवानों ने शादी का पूरा कार्यभार संभाला और बेटी का कन्यादान भी किया। यह दृश्य देखकर शादी में आए लोग भावुक हो गए। शहीद सुरेश सिंह भाटी के भाई पवन भाटी ने बताया कि सुरेश सिंह भाटी 2006 में कश्मीर के बारामूला में एक आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। उनका बेटा हर्ष भाटी भी सेना में है और वर्तमान में बारामूला में ही तैनात होकर देश सेवा कर रहा है। मंगलवार को शहीद सुरेश भाटी की बेटी मुस्कान की शादी ग्रेटर नोएडा के कासना गांव निवासी पवन चपराना से हुई। शादी में शामिल होने के लिए सेना के जवानों को भी निमंत्रण भेजा गया था। जब सेना के जवानों ने शहीद की बेटी का कन्यादान किया, तो यह देखकर बारात में आए सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। जवानों ने शहीद सुरेश भाटी की बहादुरी के किस्से सुनाए और उनके बेटे हर्ष भाटी को भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने के लिए प्रेरित किया। सेना के जवानों ने शादी के पंडाल में पहुंचकर सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। बाराती भी यह देखकर अचंभित रह गए। शादी की रस्मों से लेकर कन्यादान और विदाई तक, जवानों की भूमिका की सभी ने सराहना की। यह शादी आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
https://ift.tt/9ngao16
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply