बांका के रजौन थाना क्षेत्र में बुधवार रात सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। इस हादसे में उनके पति और दो बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए। फुल्लीडूमर प्रखंड के खेसर थाना क्षेत्र स्थित बरजतार गांव निवासी विकास कुमार दास अपनी पत्नी गीता देवी (35) और दो बच्चों के साथ रजौन थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव में एक शादी समारोह में जा रहे थे। वे एक ही बाइक पर सवार थे। मंझोनी मोड़ के पास पहुंचते ही उनकी बाइक अचानक बेकाबू हो गई। संतुलन बिगड़ने से पीछे बैठी गीता देवी सड़क पर गिर गईं, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। पति और बच्चों को भी चोटें आईं, हालांकि उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद घायल करीब आधे घंटे तक सड़क पर पड़े रहे, लेकिन वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों ने मदद नहीं की। समय पर सहायता न मिलने के कारण गीता देवी का काफी खून बह गया। नेता नयन सिंह ने की मदद इसी दौरान युवा नेता नयन सिंह नटवर अपने घर मंझोनी लौट रहे थे। उन्होंने घायलों को देखकर तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और 112 पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। मामले की कार्रवाई में जुटी पुलिस अस्पताल में डॉक्टरों ने गीता देवी की जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/bOIcawG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply