पीलीभीत में एक अर्टिगा कार बेकाबू होकर तालाब में गिर गई। कार सवार बाहर निकलने की कोशिश करता रहा। लेकिन निकल नहीं पाया। धीरे-धीरे कार पानी में डूबती रही। इस बीच कार सवार बेहोश हो गया। तभी एक स्थानीय युवक नाव से कार तक पहुंचा। उसने शीशे के रास्ते कार सवार को खींचकर बाहर निकाला। इस दौरान नाव भी तालाब में डूब गई। युवक ने कार सवार को तैरकर बाहर निकाला। बेहोश युवक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोग इस तालाब को ‘सुसाइड वाला तालाब’ के नाम से पुकारते हैं। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है। पूरी घटना इन 8 तस्वीरों में देखिए
अब पूरे मामले को जानते हैं… पीलीभीत शहर के निवासी शिवम सुबह 11 बजे अपनी कार से जा रहे थे। शिवम शहर के गौहनिया स्थित तालाब के पास उनकी कार बेकाबू हो गई और तालाब में जा गिरी। कार के शीशे बंद थे। पानी का दबाव बढ़ने लगा। इस बीच तालाब के किनारे काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। 15 मिनट तक शिवम कार से निकलने का प्रयास करता रहा, लेकिन बाहर नहीं निकल सका। इसके बाद वो बेहोश हो गया। मौके पर मौजूद दिनेश नाव लेकर कार तक पहुंचा। उसने शीशे के रास्ते शिवम को बाहर खींचकर निकालना शुरू किया। शिवम को निकालते हुए नाव भी पानी में डूब गई। शिवम को बचाने में दिनेश की नाव डूब गई
अंत में दिनेश तैरते हुए बेहोश शिवम को बाहर लेकर आया। स्थानीय लोगों की मदद से शिवम को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। मौके पर मौजूद लोगों ने दिनेश के साहस की सराहना की, जिससे कार सवार की जान बच सकी। ‘सुसाइड वाला तालाब’ के नाम से मशहूर है तालाब
हादसे की सूचना मिलते ही शहर कोतवाल सत्येंद्र कुमार अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को संभाला और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तालाब में पहले भी कई अप्रिय घटनाएं हो चुकी हैं। लोग इसे ‘सुसाइड वाला तालाब’ भी कहते हैं। लोगों ने प्रशासन से इस स्थान पर सुरक्षा उपाय और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है।
—————— ये खबर भी पढ़ें…
रील बनाने पर माफिया अतीक के छोटे बेटे पर FIR:गाना बजाया था- तूफान और हम जब भी आते हैं… फाड़ के जाते हैं प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के सबसे छोटे बेटे अबान अहमद (20) पर पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। भड़काऊ REEL को लेकर बुधवार देर रात धूमनगंज थाने में केस दर्ज किया गया। दरअसल, एक शादी समारोह में शामिल हुए अबान का एक भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। इसमें एक धमकी भरा डायलॉग भी जोड़ा गया। रील के बैकग्राउंड में एक गाना लगाया गया। गाने के बोल हैं- ‘सामने वाले को हमसे क्या मिलेगा, ये उसकी औकात बताएगी… हम दिल भी रखते हैं और असलहा भी…हम कुत्तों की तरह पीछे से वार नहीं करते, सामने से फाड़ देते हैं… तूफान और हम जब भी आते हैं, मां कसम… फाड़ के जाते हैं।’ पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/rZCDhAa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply