पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी तीन दिवसीय रामपुर प्रवास पर रहेंगे। वह 28 नवंबर को दोपहर 2:30 बजे रामपुर पहुंचेंगे। इस दौरान वह अपना मतदाता शुद्धिकरण (SIR) फॉर्म जमा करेंगे, शहर विधायक आकाश सक्सेना की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होंगे और भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से मुलाकात करेंगे। अपने प्रवास के दूसरे दिन, 29 नवंबर को प्रातः 11 बजे नकवी शंकरपुर स्थित अपने निवास पर बीएलओ को एस.आई.आर. के तहत अपना मतदाता शुद्धिकरण फॉर्म सौंपेंगे। इसके बाद वह प्रमुख पदाधिकारियों, किसान प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। उसी दिन शाम को, वह शहर विधायक आकाश सक्सेना की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होंगे। 30 नवंबर को सुबह 9 बजे, नकवी जनप्रतिनिधियों, जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इन मुलाकातों के बाद वह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
https://ift.tt/HKvYp2w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply