केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मोगा ज़िले के रणसीह कलां गाँव का दौरा किया, जहाँ उन्होंने जनभागीदारी और कृषि नवाचार, खासकर पराली जलाने में कमी लाने में नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए पंजाब के कृषक समुदाय की प्रशंसा की। चौहान ने अपने एक दिवसीय दौरे की शुरुआत एक स्थानीय गुरुद्वारे में मत्था टेकने से की और फिर कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के साथ कृषि पद्धतियों की समीक्षा करने के लिए खेतों की ओर रवाना हुए। मंत्री ने किसानों से बातचीत की और सीधी बुवाई, उर्वरकों के कम इस्तेमाल और पराली प्रबंधन के उनके तरीकों को समझा।
इसे भी पढ़ें: भारतीय ‘एलन मस्क’ का रॉकेट तैयार, PM मोदी ने Vikram-1 का किया अनावरण
पंजाब को अद्भुत बताते हुए चौहान ने कहा कि यहाँ की पंचायत में जनभागीदारी के नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं… मैं पंजाब के लोगों का आभारी हूँ। हमें ऐसा लग रहा है जैसे हम अपने घर आ गए हैं। इस दौरान, मंत्री ने पंचायत सदस्यों और निवासियों के साथ एक खाट पर बैठकर ग्रामीणों के साथ पारंपरिक पंजाबी भोजन साझा किया। उन्होंने एएनआई को बताया कि पारंपरिक ‘मक्के की रोटी और सरसों का साग’ खाने के बाद, मेरा मन भर गया है और मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूँ।
चौहान ने गाँव में पिछले छह वर्षों से पराली जलाने से पूरी तरह परहेज करने का ज़िक्र किया और मृदा स्वास्थ्य की रक्षा और प्रदूषण कम करने का श्रेय किसानों को दिया। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से पूरे देश में समस्याएँ पैदा हुई हैं। पराली जलाने से हम मिट्टी में मौजूद ज़रूरी सूक्ष्मजीवों को भी मार देते हैं और प्रदूषण बढ़ता है। उन्होंने आगे कहा, “इस गाँव ने पिछले छह सालों से पराली नहीं जलाई है। वे इसे मिट्टी में मिलाते हैं और सीधे बीज बोते हैं। मैं यहाँ रणसिह कलां और उनके सरपंच को इस उपलब्धि के लिए बधाई देने आया हूँ। मैं इसे पूरे भारत को दिखाना चाहता हूँ।
इसे भी पढ़ें: PM Modi के विजन का प्रमाण है Ahmedabad को 2030 Commonwealth Gamesकी मेजबानी मिलना : Shah
मंत्री ने सरकारी आँकड़ों का हवाला दिया, जिसमें पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में 83% की गिरावट दिखाई गई है और देश भर के किसानों से राज्य के उदाहरण का अनुसरण करने का आग्रह किया। स्थानीय किसान गोपाल सिंह ने चौहान को बताया कि गाँव ने पैदावार पर कोई असर डाले बिना उर्वरकों का इस्तेमाल काफ़ी कम कर दिया है। सिंह ने कहा कि हम प्रति एकड़ डेढ़ बोरी डीएपी इस्तेमाल करते थे। अब हम सिर्फ़ एक बोरी इस्तेमाल करते हैं, और उत्पादकता में कोई बदलाव नहीं आया है। चौहान ने बताया कि यूरिया का इस्तेमाल भी तीन बोरी से घटकर दो बोरी रह गया है, जबकि उत्पादन में कोई कमी नहीं आई है।
https://ift.tt/Ju6ERvi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply