बक्सर में बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर जिला नियोजनालय द्वारा स्टडी किट योजना के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। जिला जन संपर्क कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि यह योजना प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को मुफ्त स्टडी मटेरियल प्रदान करेगी। इस योजना के लिए पात्र होने हेतु अभ्यर्थियों का जिला नियोजनालय में कम से कम छह महीने का पंजीकरण होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, उनके पास सरकारी नौकरी की रिक्ति के विरुद्ध आवेदन का प्रमाण होना चाहिए। आयु और शैक्षिक योग्यता भी संबंधित नियमों के अनुरूप होनी चाहिए। 1 लाख 80 हजार रुपए से कम होनी चाहिए वार्षिक पारिवारिक आय अभ्यर्थी बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए और उसकी वार्षिक पारिवारिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम होनी चाहिए। योजना के लिए पात्र नहीं होंगे पहले स्टडी किट या टूल किट प्राप्त किए अभ्यर्थी लाभार्थियों के चयन में दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर, अनुसूचित जाति/जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और महिला अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले स्टडी किट या टूल किट प्राप्त की है, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। आवश्यक सामग्री प्रदान की जाएगी नियोजनालय द्वारा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान की जाएगी। इसमें पुस्तकें, नोट्स, डायरी, पेन और मानचित्र जैसी वस्तुएं शामिल होंगी। जिला नियोजन पदाधिकारी ने इच्छुक छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे अपने आवेदन सरकारी ITI चरित्रवन, बक्सर स्थित जिला नियोजनालय में जमा करें। आवेदन प्राप्त होने के 2 सप्ताह के भीतर पात्र अभ्यर्थियों को स्टडी किट उपलब्ध करा दी जाएगी।
https://ift.tt/d9aAuEQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply