बदायूं पुलिस ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, धमकी, जबरन गर्भपात और पंचायत के दबाव में शादी तय कराने के मुख्य आरोपी सोमवीर उर्फ भोला को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मुकदमे में नामजद तीन डॉक्टरों और एक अज्ञात व्यक्ति की तलाश अभी भी जारी है। यह मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता के पिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि पड़ोस में रहने वाला सोमवीर उर्फ भोला कई महीनों से उनकी 14 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर अपने घर बुलाता था। आरोपी उस पर लगातार दबाव बनाकर उसका उत्पीड़न करता रहा। कई दिन से फरार चल रहा था पिता के अनुसार, आरोपी ने नाबालिग को उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी दी थी, जिससे डरी सहमी बेटी चुप रही। इसी दौरान लड़की गर्भवती हो गई। परिवार ने 19 सितंबर को बिल्सी रोड स्थित एक अल्ट्रासाउंड केंद्र पर जांच कराई, जहां गर्भ की पुष्टि हुई, लेकिन उन्हें जांच रिपोर्ट देने से मना कर दिया गया। घटना उजागर होने पर गांव के पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह के घर एक पंचायत बुलाई गई। इसमें आरोपी पक्ष ने बदनामी का डर दिखाकर मामले को आगे न बढ़ाने का दबाव बनाया और गर्भपात व आगे की जिम्मेदारी उठाने की बात कही। पंचायत में 3 लाख 40 हजार रुपए जमा कराए गए। पीड़िता को गांव ने निकलवाने की धमकी दी इसके बाद पीड़िता को बगरैन स्थित एक अस्पताल ले जाकर जबरन गर्भपात करा दिया गया। परिवार का आरोप है कि गर्भपात के बाद आरोपी पक्ष ने लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति से लड़की की शादी कराने की कोशिश भी की और खर्च वहन करने की बात कही। जब पीड़िता के परिवार ने शादी से इनकार किया, तो उन्हें गांव से निकालने की धमकियां दी गईं। परिजन पहले बिसौली कोतवाली पहुंचे, लेकिन वहां सुनवाई न होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने एसएसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा। प्रकरण सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और अब मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
https://ift.tt/mk4JFBE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply