जालौन में पांच दिन से लापता एक युवक का शव तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया। बुधवार सुबह खरूसा गांव स्थित तालाब में एक शव उतराता देख ग्रामीणों ने एट कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान टीहर, थाना रामपुरा निवासी 37 वर्षीय मनोज बाल्मीकि पुत्र मुन्नालाल के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि मनोज 21/22 नवंबर की रात अपने भांजे की शादी में शामिल होने खरूसा गांव आए थे। यह विवाह समारोह पूर्व प्रधान भगवानदास बाल्मीकि के घर आयोजित किया गया था। उसी रात मनोज अचानक लापता हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चला, जिसके बाद 23 नवंबर को उनके पिता मुन्नालाल ने एट कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी, लेकिन बुधवार सुबह शव मिलने से मामले में नया मोड़ आ गया। शव मिलने की सूचना पर एट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय और क्षेत्राधिकारी कोंच परमेश्वर प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों में इस बात को लेकर दहशत थी कि पांच दिन से लापता युवक का शव अचानक तालाब में कैसे मिला। सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद ने जानकारी दी कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामले में कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है, जिसमें दुर्घटना, कोई अनहोनी या अन्य कोई वजह शामिल है। परिजनों का कहना है कि मनोज की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वह सामान्य रूप से विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। परिवार इस घटना से सदमे में है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की गहन जांच से ही इस रहस्यमय मौत की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।
https://ift.tt/9iWvlZQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply