DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नोएडा में 3 घंटे रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ:इंटरनेशनल एयरपोर्ट की समीक्षा करेंगे, 300 बेड के अस्पताल का करेंगे उद्घाटन, 1200 पुलिस कर्मी तैनात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब तीन घंटे गौतमबुद्ध नगर जिले में रहेंगे। करीब एक बजे जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। साथ ही नोएडा के सेक्टर-50 मेदांता अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को देखते हुए वाहनों के रास्तों में बदलाव किया जाएगा। सुरक्षा के लिए करीब 1200 पुलिस कर्मी तैनात किए गए है। नोएडा एयरपोर्ट के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। अगले महीने इसके उद्घाटन की तैयारियां की जा रही हैं। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री एयरपोर्ट के कामकाज की समीक्षा करने आ रहे। यहां करीब एक घंटे तक रहेंगे। बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई), नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए), नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बकास) समेत अन्य एजेंसियों के अधिकारी शामिल होंगे। अधिकारियों के मुताबिक समीक्षा के आधार पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उद्घाटन के लिए समय लिया जाएगा। दोपहर एक बजे जेवर पहुंचेंगे रास्तों में किया जाएगा बदलाव मुख्यमंत्री आज कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। ऐसे में दोपहर 12 से शाम चार बजे तक जरूरत पड़ने पर वाहनों के रास्ते बदलेंगे। चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी, फिल्म सिटी, महामाया फ्लाईओवर, जीरो प्वाइंट, सोरखा सेक्टर 113 से 79 चौक, सेक्टर 78 तिराहा, पृथला गोलचक्कर से सेक्टर 71 अंडरपास, बरौला हनुमान मंदिर यूटर्न, सेक्टर- 60 अंडरपास और एमपी दो एलिवेटेड रोड पर जरूरत पड़ने पर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले के आगमन पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। 1200 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पीएसी की दो कंपनी भी तैनात रहेंगी। डीसीपी मुख्यालय रवि शंकर ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए दूसरे जिलों से भी करीब पांच सौ पुलिसकर्मी आए हैं। कई डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और 30 से अधिक इंस्पेक्टरों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ सुरक्षा का मजबूत घेरा रहेगा। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौजूद रहेंगी। एयरपोर्ट के पहले चरण का काम लगभग पूरा
नोएडा एयरपोर्ट का पहला चरण 1334 हेक्टेयर में विकसित किया गया है। अधिकारियों का दावा है कि प्रथम चरण के तहत 3900 मीटर का रनवे, एक लाख वर्गमीटर में टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टावर, विमानों के टर्मिनल तक पहुंचने के लिए टैक्सी-वे समेत अधिकांश काम पूरे हो चुके हैं। सुरक्षा से जुड़े उपकरणों की जांच और उड़ानें शुरू करने को लेकर सभी कागजी औपचारिकताएं भी पूरी हो गई हैं। अब सिर्फ एयरोड्रम लाइसेंस मिलने का इंतजार है। उम्मीद की जा रही है कि 30 नवंबर तक लाइसेंस मिल जाएगा। दोपहर बाद पहुचेंगे मेदांता अस्पताल
इसके बाद मुख्यमंत्री सेक्टर-50 मेदांता अस्पताल जाएंगे। इसका उद्घाटन करेंगे। ये अस्पताल 300 बेड का है। जिसमें 100 बेड आईसीयू और भविष्य में इसे बढ़ाकर 550 बेड का किया जाएगा। यहां से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।


https://ift.tt/yLPQAjV

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *