जिले के दो थाना क्षेत्रों में हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पहला हादसा अयोध्या-रायबरेली नेशनल हाईवे पर गहनाग के पास हुआ। यहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलने पर एनएचएआई की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान पलिया जगमोहन सिंह, पूरे भुलई गांव निवासी 28 वर्षीय संजय यादव पुत्र स्वर्गीय रामलौट यादव के रूप में हुई है। दूसरी घटना कुमारगंज थाना क्षेत्र के कस्बा कुमारगंज से बहादुरगंज संपर्क मार्ग पर बिरौलीझाम मोड़ के पास हुई। अयोध्या निवासी ललित कुमार और अशोक कुमार एक मोटरसाइकिल से खण्डासा बाजार जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक चला रहे ललित को मामूली चोटें आईं, जबकि अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। खण्डासा की ओर जा रहे नगर पंचायत कुमारगंज के चेयरमैन विकास सिंह छोटू ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद अशोक की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया, जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है। तीसरी घटना देवगांव के पास हुई। रात में बारात से लौट रहे दो बाइक सवार सोहावल जा रहे थे। मोड़ होने के कारण सामने से आ रही बाइक दिखाई नहीं दी, जिससे दोनों बाइकों में टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
https://ift.tt/iBY0RaJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply