DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

VIT यूनिवर्सिटी में तीन साल में 7 बड़े विवाद:छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाए, रजिस्ट्रार ने गार्ड को पीटा, सुविधाओं को लेकर पहले भी फूटा गुस्सा

सीहोर जिले के आष्टा स्थित वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) यूनिवर्सिटी तीन साल से विवादों में है। यहां कभी सुविधाओं को लेकर हंगामा हुआ तो कभी छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया। एक छात्र खुदकुशी भी कर चुका है। यहां तक कि गार्ड के साथ मारपीट में तत्कालीन रजिस्ट्रार के खिलाफ केस भी दर्ज हो चुका है। हालिया विवाद में छात्रों ने एक बार फिर यूनिवर्सिटी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दैनिक भास्कर ने तीन साल के सात बड़े विवाद खंगाले हैं। पढ़िए कब-कब और क्यों विवाद खड़े हुए… 25 मई 2024: आधी रात सड़क पर उतरे 2000 छात्र
यूनिवर्सिटी में आधी रात को करीब 2 हजार स्टूडेंट्स ने हंगामा किया। आरोप था कि भारी भरकम फीस होने के बावजूद यूनिवर्सिटी प्रबंधन भीषण गर्मी में पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं करा पा रहा। दरअसल, पानी की शॉर्टेज को लेकर यूनिवर्सिटी की तरफ से छात्रों को ईमेल किया गया था, जिसमें गर्मी के चलते ज्यादा तला-भुना और मिर्च वाला खाना नहीं खाने और पानी का उपयोग कम करने के लिए कहा गया था। छात्रों का कहना है कि पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा। ईमेल मिलने के बाद भोपाल-इंदौर मार्ग स्थित वीआईटी में रात 12 बजे छात्र यूनिवर्सिटी परिसर में इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करने लगे। यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ की। प्रोफेसर की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। छात्रों ने रात 3 बजे तक हंगामा किया। इसके बाद यूनिवर्सिटी ने ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया, जबकि परीक्षा शुरू होने वाली थी। वीआईटी में देश भर के स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। यहां बड़े अफसर, उद्योगपतियों के बच्चों की संख्या भी काफी ज्यादा है। यूनिवर्सिटी की फीस 7 से 10 लाख रुपए है। तब यूनिवर्सिटी प्रबंधन के अमित सिंह ने कहा था – पानी की समस्या जैसी बात नहीं है। छात्र इकट्ठा हुए हैं, लेकिन किस बात को लेकर नाराज हैं, यह पता नहीं। ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। 14 अक्टूबर 2024: रजिस्ट्रार ने गार्ड को डंडे से पीटा
वीआईटी के रजिस्ट्रार के खिलाफ गार्ड ने डंडे से मारपीट करने का केस दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के गार्ड राम अवतार वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं 12 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे वीआईटी के गेट नंबर 4 पर ड्यूटी पर था। इस बीच उसका वॉकी-टॉकी डिस्चार्ज हो गया। वह अपने वॉकी-टॉकी को बदलने ब्लॉक नंबर 6 चला गया, जब वॉकी-टॉकी को बदलकर लौटा तो वहां यूनिवर्सिटी के तत्कालीन रजिस्ट्रार देवाशीष अधिकारी मिले। उन्होंने पूछा- तू ड्यूटी छोड़कर कहां गया था? मैंने कहा- मेरा वॉकी-टॉकी डिस्चार्ज हो गया था, उसे बदलने ब्लॉक नंबर 6 गया था। इस बात पर रजिस्ट्रार गालियां देने लगे। इसका विरोध करने पर उन्होंने गेट के पास पड़े डंडे से पीटना शुरू कर दिया। सुपरवाइजर रोहित ने बीच बचाव किया। 5 नवंबर 2024: छात्राओं का नहाते हुए वीडियो सामने आया
यहां छात्रावास में रहने वाली छात्राओं का नहाते हुए वीडियो सामने आया था। मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 74 छात्र-छात्राओं को सस्पेंड कर दिया था। 12 छात्र-छात्राओं को स्थायी रूप से जबकि बाकी 62 को छह महीने और एक साल तक के लिए निलंबित किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल से शिकायत की। इसके बाद राज्यपाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चार सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी में हमीदिया कॉलेज के प्रो. अनिल शिवानी अध्यक्ष जबकि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर की प्रो. संगीता जैन, एमबीएम कॉलेज भोपाल के प्रो. संजय दीक्षित और भेरुलाल पीजी कॉलेज महू के प्रो. मनोहर दास सोमानी को कमेटी का सदस्य बनाया गया। 7 नवंबर 2024: एबीवीपी कार्यकर्ताओं-गार्ड के बीच मारपीट
छात्राओं के वीडियो वाले मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विरोध करने पहुंचे थे। इस दौरान शाम को गार्ड और छात्रों के बीच मारपीट हो गई। इसमें तीन कार्यकर्ता और दो गार्ड घायल हुए। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया। दरअसल, छात्राओं के वीडियो के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा, जिसमें छात्रों का निलंबन वापस लेने की मांग की गई थी। चेतावनी दी गई थी कि अगर तीन दिन में मांगों को नहीं माना गया, तो आंदोलन किया जाएगा। तीन दिन बाद वीआईटी प्रबंधन ने जब निलंबन की कार्रवाई वापस नहीं ली, तो कार्यकर्ता वीआईटी पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। इस बीच सुरक्षा गार्ड आ गए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर में मारपीट शुरू हो गई। 20 फरवरी 2023: छात्रों के दो गुटों में मारपीट
यहां छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई। इसमें दो छात्र घायल हुए। घायल छात्र की रिपोर्ट पर आष्टा थाने में बीटेक थर्ड ईयर के चार छात्रों पर केस दर्ज किया गया। रात करीब 10.30 बजे वीआईटी में पढ़ने वाले छात्र सुबोध खान (22) खाना खाने के बाद वीआईटी चौराहे पर जेब में हाथ डालकर घूम रहा था, तभी वहीं पर बीटेक थर्ड ईयर के कुछ छात्र भी मौजूद थे। इन्हें यह पसंद नहीं आया। इस बीच, एक छात्र ने उसे रोका, तो दोनों गुटों में मारपीट हो गई। इसी दौरान, एक अन्य छात्र रुद्र मौर्य भी आ गया। उसके साथ भी मारपीट की गई। 8 जुलाई 2022: हॉस्टल में हनुमान चालीसा, लगाया जुर्माना
यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्रों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। शिकायत के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने सात छात्रों पर पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया था। तत्कालीन गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा था कि हनुमान चालीसा हिंदुस्तान में नहीं पढ़ेंगे, तो कहां पढ़ेंगे। उन्होंने कलेक्टर को जांच करने के लिए कहा था। 17 अगस्त 2022: VIT में छात्र ने फांसी लगाई
वीआईटी के हॉस्टल में बिहार के रहने वाले छात्र नैतिक आनंद (20) ने फांसी लगा ली थी। हालांकि इसका कारण सामने नहीं आया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में लिया। आष्टा के तत्कालीन टीआई अनिल यादव ने बताया था कि मृतक छात्र कॉलेज यूनिवर्सिटी के होस्टल में रहता था, जिस रूम में वो रहता था, उसमें एक और छात्र भी रहता था। घटना के समय वह खाना खाने गया था। ये भी पढ़ें… VIT में घटिया खाने के विरोध पर चांटे पड़े, लगा दी आग मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित वीआईटी (वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) यूनिवर्सिटी में छात्रों का उग्र प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। सुबह यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग में कुछ छात्रों ने फिर आग लगा दी। हालात बिगड़ते देख कैंपस में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी कैंपस में बुलाया गया। टीम ने मेडिकल टेस्ट के लिए सभी छात्रों के ब्लड सैंपल लिए। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/QnLv8A1

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *