दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर गांव में एक दिव्यांग महिला का शव शौचालय के दरवाजे से फंदे पर लटका मिला। परिजन शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थे, तभी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतका की पहचान 35 वर्षीय राजेश्वरी पत्नी दीना के रूप में हुई है, जो एक पैर से दिव्यांग थीं। उनका शव घर के सामने बने शौचालय के दरवाजे से लटका हुआ पाया गया। परिवार के सदस्यों ने शव को फंदे से उतारकर अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी थीं। इसी दौरान किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही दरियाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और नायब तहसीलदार दिनेश पांडेय को भी सूचित किया गया। नायब तहसीलदार की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। मृतका के पति दीना ने बताया कि वह टेंट पर मजदूरी का काम करता है। उनके दो बेटियां और एक बेटा है। घटना के समय बड़ी बेटी और बेटा रिश्तेदारी में गए हुए थे, जबकि छोटी बेटी बकरी चराने गई थी। घर पर कोई मौजूद नहीं था। एसएसआई संजय गुप्ता ने बताया कि महिला द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/ufIi3S5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply