सरायअकिल बिजली घर की जमीन पर कब्जे की कोशिश:एसडीएम ने दिए जांच के आदेश, 1969 से स्थापित है पावर हाउस
कौशांबी के सराय अकिल में स्थित बिजली उपकेंद्र की जमीन पर कुछ लोग अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। एसडीओ विनय कुमार सिंह ने इस मामले की जानकारी जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी को दी है। सराय अकिल का यह पावर हाउस 1969 से कार्यरत है। बगल के कुछ लोग इस सरकारी जमीन को अपनी बताते हुए कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। आरोप है कि ये लोग रातों-रात गोमती की दुकान लगाकर जमीन पर कब्जा करने की योजना बना रहे हैं। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम चायल को जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम ने एक टीम का गठन कर जमीन की नाप-जोख करने का निर्देश दिया है। टीम सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply