कुरुक्षेत्र में सेक्टर-7 के जिमखाना क्लब के पास एक्सीडेंट में व्यक्ति की मौत हो गई। इसमें उसका 20 साल का साथी करण जख्मी हो गया। एक्सीडेंट तेज रफ्तार कार के अचानक ब्रेक मारने से हुआ। उसके ब्रेक लगने से पीछे आ रही बाइक उससे टकरा गई। इसमें बाइक चला रहा जालिम सिर के बल सड़क पर गिर गया। बाद में उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जालिम मूल रूप से यूपी के हरदोई जिला के शिवपुरी गांव का रहने वाला था।जालिम कुरुक्षेत्र में कैलाश नगर में रहता था और पीओपी करने का काम करता था। साथी को छोड़ने जा रहा था घर करण हाल किराएदार रतगल ने बताया कि वह यूपी जिला उन्नाव के पुरथयावा गांव का रहने वाला है। यहां जालिम के पास पीओपी का काम सीखने आया हुआ था। वे दोनों सेक्टर-3 में पीओपी का काम कर रहे थे। दोपहर में काम खत्म करने के बाद जालिम उसे अपनी बाइक पर घर छोड़ने कैलाश नगर आ रहा था। कार ने अचानक ब्रेक मार दी जालिम बाइक चला रहा था। उसी दौरान पीछे से आई मारुति सेलेरियो कार (HR10AD-2875) ने बगैर कोई इशारा दिए बीच सड़क पर ब्रेक लगा दिया। इससे उनकी बाइक कार से भिड़ गई, जिससे वे दोनों सड़क पर गिर पड़े। जालिम का सिर सड़क से टकराया, जबकि उसे खरोंचें और हल्की चोटें आईं। अस्पताल में तोड़ा दम राहगीरों ने उनको तुरंत LNJP अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण जालिम की मौत हो गई। वह जालिम की मौत से घबरा गया और अपना मेडिकल करवाए बिना जालिम के परिवार को सूचना देने चला गया। पुलिस ने करण के बयान पर कार नंबर के आधार पर थाना सिटी थानेसर में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
https://ift.tt/dSty5j0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply