भोजपुर में छात्र अविनाश को गोली लगने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि गोली किसी हमले में नहीं, बल्कि अवैध पिस्टल की सफाई के दौरान गलती से उसके दोस्तों से फायरिंग हुई थी। दरोगा रविंद्र कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में घायल समेत उसके दो दोस्त सन्नी कुमार और राजा कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने सन्नी और राजा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में इस्तेमाल अवैध हथियार की खोज जारी है। घटनास्थल से एक पिलेट भी बरामद किया है, जो गोली चलने का स्पष्ट प्रमाण माना जा रहा है। प्राथमिकी के अनुसार मंगलवार की शाम तीनों युवक जमीरा स्थित एक फास्ट फूड दुकान पर मौजूद थे। इसी दौरान राजा अवैध पिस्टल की सफाई और जांच कर रहा था। जांच के दौरान अचानक उसके हाथ से फायरिंग हो गई, जिससे अविनाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घबराए दोनों दोस्तों ने घटना के बाद पिस्टल को वहीं छोड़कर मौके से भागने की बात स्वीकारी है। हालांकि पुलिस को घटनास्थल से पिस्टल बरामद नहीं हुई, जिसके बाद हथियार को छिपाए जाने की आशंका पर भी जांच तेज कर दी गई है। पुलिस से बचने के लिए बनाई झूठी कहानी अविनाश ने शुरुआत में पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की थी। उसने बताया था कि वह धरहरा सीमेंट फैक्ट्री के पास अपने दोस्तों के साथ सिगरेट पी रहा था, तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे दो गोली मार दी। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल, सीसीटीवी, स्थानीय लोगों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट का मिलान करने के बाद पाया कि उसकी बताई कहानी गलत है। यह कहानी खुद को और अपने दोस्तों को बचाने के लिए बनाई गई थी। पिस्टल की बरामदगी नहीं हुई है जांच में यह स्पष्ट हो गया कि गोली लगने की सही घटना जमीरा गांव की है, जहां तीनों युवक अवैध हथियार की सफाई के दौरान लापरवाहीपूर्ण ढंग से उससे छेड़छाड़ कर रहे थे। पुलिस इस मामले में अवैध हथियार रखने, उसे छिपाने और गलत सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने की धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है। फिलहाल पुलिस टीम अवैध पिस्टल की बरामदगी में जुटी है और यह भी जांच कर रही है कि हथियार कहां से आया था, किसने उपलब्ध कराया और क्या इसके पीछे किसी अन्य आपराधिक गतिविधि से जुड़ा कोई बड़ा कारण तो नहीं है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में तकनीकी और वैज्ञानिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/0rmJD42
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply