भोजपुर में जमीन विवाद में 2 पाटीदार भिड़ गए। मारपीट में दोनों पक्ष से पिता-पुत्र समेत चार लोग घायल हो गए। इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है। घटना खवासपुर थाना क्षेत्र के हजारी टोला की है। घायलों में एक पक्ष से एतवारु यादव(60), श्याम लाल यादव(51) और दूसरे पक्ष से जगनारायण यादव(70) और उनके पुत्र प्रभुनाथ यादव(45) शामिल है। डॉक्टरों के अनुसार चारों को सिर, हाथ और शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चोटें आई हैं। इलाज चल रहा है। जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद ग्रामीणों के मुताबिक दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से एक बीघा जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा था। हालांकि एक बीघा जमीन का आपसी बंटवारा पहले ही हो चुका था, लेकिन दो कट्ठा जमीन का विभाजन अब तक नहीं हो पाया है। इसी को लेकर हाल के दिनों में तनाव फिर बढ़ गया था। इसी जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों के बीच पहले कहासुनी शुरू हुई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष लाठी-डंडों के साथ आमने-सामने भिड़ गए। जांच में जुटी पुलिस झगड़े के दौरान दोनों ओर से कई लोग जुट गए और कुछ देर तक मारपीट चलती रही। सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर शांत कराया। इसके बाद घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। जानकारी मिलते ही खवासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए हैं और विवादित जमीन के दस्तावेजों की भी पड़ताल की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और आगे किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गांव में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।
https://ift.tt/2BeX9kr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply