मुरादाबाद में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने नकली देसी अंडों का जखीरा बरामद किया है। टीम ने करीब 4.5 लाख अंडे जब्त किए हैं। सफेद अंडों को पॉलिश करके उन्हें देसी अंडे की शक्ल दी जा रही थी। बता दें कि देसी अंडे की मार्केट वैल्यू करीब दोगुना से भी अधिक है। सहायक आयुक्त खाद्य मुरादाबाद के निर्देशन तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम श्री के के यादव एवं श्री प्रजन सिंह के साथ काशीपुर रोड निकट रामपुर तिराहा बरवाड़ा मजरा स्थित श्री अल्लाह खा के अंडा गोदाम का निरीक्षण किया गया वहां पर सफेद अंडे को आर्टिफिशियल कलर द्वारा रंग कर देसी अंडा के कलर का बनाया जा रहा था पुलिस दल के साथ छापा मार करवाई की गई जिसमें कुल अंडा मूल्य लगभग लगभग 389 772 रुपए मूल्य का 453 60 रंगीन और 35640 सफ़ेद अंडा जो रंगने हेतु रखा गया था सीज किया गया साथ में adulterant भी सीज किया गया तथा अंडे के गोदाम को सील कर दिया गया कटघर थाने में तहरीर दी गई।
https://ift.tt/gt4ETjX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply