प्रदेशभर के आरटीओ और एआरटीओ दफ्तरों में बुधवार को ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) अप्रूवल का काम बंद हो गया। सुबह से ही दफ्तरों में जमा लोगों को पता चला कि अप्रूवल प्रक्रिया अगले तीन दिनों तक ठप रहने वाली है। इससे बड़ी संख्या में आवेदक अपनी फाइलें आगे नहीं बढ़ा सके। कंपनी बदलाव की प्रक्रिया से प्रभावित हुई डीएल सेवाएं ड्राइविंग लाइसेंस सेवाएं चलाने वाली पुरानी कंपनी को हटाकर नई कंपनियों को जिम्मेदारी सौंपने का काम इस सप्ताह शुरू हुआ है। लखनऊ में नई सेवा प्रदाता सिल्वर टच सिस्टम संभालेगी। प्रदेश के अन्य जिलों में रोजमार्टा और फोकॉम को संचालन का जिम्मा मिला है। कंपनियां गुरुवार और शुक्रवार को आरटीओ दफ्तरों में हार्डवेयर इंस्टॉलेशन करेंगी। इस तकनीकी बदलाव के कारण सर्वर और अप्रूवल मॉड्यूल को फिलहाल बंद रखा गया है। फोटो कैप्चर और डीएल टेस्ट जारी, अप्रूवल 29 नवंबर के बाद परिवहन विभाग ने बताया कि इन दो दिनों में आवेदक आरटीओ जाकर अपनी प्रक्रिया जैसे- फोटो कैप्चर, डीएल स्किल टेस्ट, लर्निंग लाइसेंस टेस्ट पूरे कर सकेंगे। अंतिम अप्रूवल 29 नवंबर के बाद ही किया जाएगा। दफ्तरों में अफरा-तफरी, आवेदकों की फाइलें अटकीं शहर के आरटीओ दफ्तरों में यह घोषणा होते ही लंबी कतारों में खड़े लोगों में नाराजगी बढ़ गई। कई आवेदक, जो महीनों से डीएल प्रक्रिया पूरी कर रहे थे, उन्हें बताया गया कि उनकी फाइलें तीन दिनों तक रुकी रहेंगी। कुछ लोग लाइसेंस न मिलने से नौकरी ज्वॉइनिंग और वाहन खरीद की औपचारिकताओं पर प्रभाव पड़ने की बात भी कह रहे हैं। 29 नवंबर के बाद सामान्य हो जाएगी प्रक्रिया परिवहन विभाग का कहना है कि नई कंपनियों के इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद सिस्टम पहले से अधिक तेज और स्थिर होगा। अधिकारियों का दावा है कि 29 नवंबर से डीएल अप्रूवल सामान्य गति से फिर शुरू कर दिया जाएगा।
https://ift.tt/4lptnuI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply