DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

संभल युवक से टेलीग्राम ऐप पर 16 लाख की ठगी:फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए हुई धोखाधड़ी, पुलिस ने केस दर्ज किया

संभल की थाना रायसत्ती पुलिस ने एक युवक से ट्रेडिंग के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना थाना रायसत्ती क्षेत्र के मोहल्ला शाहबाजपुर निवासी इमरान के साथ हुई है। इमरान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे टेलीग्राम ऐप के जरिए एक संगठित गिरोह ने फर्जी ‘कोइनबक्स’ ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर निवेश करने के लिए प्रेरित किया। इस धोखाधड़ी में उससे कुल 16 लाख 20 हजार 117 रुपये ठग लिए गए। पीड़ित के मुताबिक, नवंबर 2025 में आशुतोष कुमार नामक एक व्यक्ति ने उससे संपर्क किया। उसने इमरान को ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का लालच दिया और बाद में उसे ‘ट्रेडिंग टास्क’ नामक एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया। इस ग्रुप की एडमिन अर्चना सिन्हा और साक्षी ने शुरुआत में इमरान को होटल रेटिंग जैसे छोटे टास्क देकर उसका भरोसा जीता। उसे कुछ छोटी रकम का भुगतान भी किया गया। इसके बाद, उसकी जीमेल आईडी का इस्तेमाल करके asflkhe.cc वेबसाइट पर ‘Koinbx’ नाम से उसका रजिस्ट्रेशन करा दिया गया। रजिस्ट्रेशन के बाद, @kumar897280, @Aarushofficial32, @KoinBXCustomer1 और @Official_TaxDepartment जैसी अलग-अलग टेलीग्राम आईडी के जरिए उस पर लगातार और अधिक निवेश करने का दबाव बनाया गया। 15 नवंबर 2025 से 19 नवंबर 2025 के बीच, इमरान से आरटीजीएस, आईएमपीएस और यूपीआई के माध्यम से पूखराज, प्रदीप धनराज डिवासे और साक्षी वैष्णव के बैंक खातों सहित कई अन्य खातों में कुल 16.20 लाख रुपये चरणबद्ध तरीके से ट्रांसफर करवाए गए। इमरान ने बताया कि जब उसने अपनी निवेश की गई रकम वापस मांगी, तो आरोपियों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। कुछ समय बाद, उन्होंने उससे सभी संपर्क भी तोड़ दिए। थाना प्रभारी बोविंद्र कुमार ने बताया कि युवक की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इसकी गहन जांच की जा रही है।


https://ift.tt/LTkSmKs

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *