बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र में चांगोली मोड़ के पास बुधवार करीब 5 से 6 बजे के बीच एक ऑटो और बाइक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक दंपति सिकंदराबाद से ककोड़ लौट रहा था। हादसे की खबर मिलते ही परिजन जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी पहुंच गए, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के छोटे भाई इमरान ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके बड़े भाई और भाभी सबीना किसी काम से जा रहे थे। टेंपो से बाइक की भिड़ंत के बाद दोनों की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया है कि मामला संज्ञान में है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस मामले में सीओ सिकंदराबाद भास्कर मिश्रा ने जानकारी देते बताया पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिस ने दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में इमरान की मौत हो गई सबीना की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान भी मौत हो गई है शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
https://ift.tt/SuQLkRW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply