अभिषेक के पास ही जलाना…इतना लिखकर युवती ने किया सुसाइड:मां ने फांसी पर बेटी की लटकते देखा, हाथ पर लिखा- मरने की कोई वजह नहीं, बस जीना नहीं है
मेरे मरने की कोई वजह नहीं है, बस जीने की इच्छा नहीं है… मुझे अभिषेक के पास ही जलाना। रानू को जरूर बुलाना, अम्मा टेंशन नहीं करना, मेरे मरने के बाद कल्लू का ध्यान रखना। ये बातें बांदा में एक किशोरी ने अपने हाथों पर लिखकर आत्महत्या कर ली। युवक अपने भाई की मौत से काफी परेशान थी। युवती के भाई की चार दिन पहले दिल्ली में सांप के काटने से हो गई थी। इसी वजह से युवती ने घर में फांसी लगा ली। खेत से लौट रही युवती की मां ने उसे फांसी पर लटके देखा तो चीख पड़ी। आसपास के लोग चीख-पुकार सुनकर पहुंचे। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। युवती के हाथ पर एक सुसाइड नोट लिखा हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के परास गांव का है। परास गांव के रहने वाले संतराम गुजरात में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। उनकी पत्नी चुन्नी देवी अपने चार बच्चों के साथ गांव में ही रहती हैं। संतराम की बड़ी बेटी की शादी हो गई। दूसरी बेटी शिखा (19), छोटी बेटी अनामिका (16) और एक बेटा सत्यम (17) है। शिखा का चचेरा भाई अभिषेक (21) दिल्ली में एक नौकरी करता था। भाई की मौत के बाद से सदमे में थी शिखा के दादा मुन्ना लाल ने बताया कि अभिषेक की दिल्ली में चार दिन पहले सांप के काटने से मौत हो गई थी। उसके शव को दिल्ली से वापस घर लाने के लिए घर के लिए लोग दिल्ली गए थे। इस दौरान घर पर केवल महिलाओं और मैं था। घर पर अभिषेक की मौत को लेकर रोना-पिटना मचा था। इसी बीच शिखा चुपचाप न जाने कब पुराने वाले घर पर चली गई और वहीं पर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मुन्ना लाल ने बताया कि शिखा की मां भी उस समय खेत की ओर गई थी। वहीं से लौटते हुए उन्होंने सबसे पहले शिखा को फंदे से लटकते देखा। बेटी को देखकर जब शोर मचाया तो हम लोग भी वहां पहुंचे। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। हाथ पर लिखा मिला सुसाइड नोट सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। शिखा ने मरने से पहले अपने हाथ पर सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें लिखा था- मेरे मरने की कोई वजह नहीं है, बस जीने की इच्छा नहीं है… मुझे अभिषेक के पास ही जाना है। रानू को जरूर बुलाना, अम्मा टेंशन नहीं करना, मेरे मरने के बाद कल्लू का ध्यान रखना। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बबेरू सीओ सौरभ सिंह ने बताया कि परास गांव में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में चचेरे भाई की मौत से सदमे में आकर युवती ने यह कदम उठाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मुन्ना लाल ने कहा कि मृतका की मंगनी रानू से हो चुकी थी और शादी की तैयारियाँ भी चल रही थीं; बयाना भी दे दिया गया था। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था — मां चारा लेने गई हुई थी और अन्य परिजन लड़के (अभिषेक) की अस्थियां लेकर गए हुए थे। ये खबर भी पढ़ेंः- 50 श्रद्धालुओं से भरी AC बस टकराई, 4 की मौत:जौनपुर में ट्रेलर में घुसी, रामलला के दर्शन करके काशी जा रहे थे जौनपुर में 50 श्रद्धालुओं से भरी AC बस पीछे से ट्रेलर में घुस गई। हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में मरने वाले सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। वे रामलला के दर्शन करने अयोध्या गए थे। वहां से वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने जा रहे थे। पढ़ें पूरी खबर
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply